विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर थमाया टूरिस्ट वीजा, दो लाख भी ऐंठे Gonda News

गोंडा में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी दो लाख रुपये ऐंठे पुलिस में दर्ज कराया मुकदमा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 05:42 PM (IST)
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर थमाया टूरिस्ट वीजा, दो लाख भी ऐंठे Gonda News
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर थमाया टूरिस्ट वीजा, दो लाख भी ऐंठे Gonda News

गोंडा, जेएनएन। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद टूरिस्ट वीजा थमा दिया। इस धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र व इनकी पत्नी पर मुकदमा दर्ज किया है। मामला कोतवाली मनकापुर क्षेत्र का है। 

कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा गांव निवासी दिनेश ङ्क्षसह ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें कहा है कि पड़ोस के गांव हथवा(झिलाही बाजार) निवासी अखिलेश निषाद पुत्र छोटे लाल निषाद व इनकी पत्नी ने विदेश भेजने के बहाने कई बार में दो लाख रुपये लिए हैं। रुपये लेने के बाद दुबई जाने का टिकट व वीजा दिया। वहां राशन की दुकान पर काम करने के लिए बताकर भेज दिया।  दुबई पहुंचने पर जाकिर नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि आप घूमने वाले वीजा पर आए हैं। दूर-दराज के इलाकों में छिप करके मजदूरी करना है। पीडि़त के मुताबिक उसने दूरभाष के जरिए आपबीती रिश्तेदारों को सुनाई। वापसी टिकट की व्यवस्था करके घर वापस आया। इसके बाद जब अखिलेश निषाद के घर पहुंच शिकायत कर रुपये वापस मांगने लगा तो, उसने व उसके परिवारजन ने अभद्रता करते हुए धमकी देकर भगा दिया। प्रभारी निरीक्षक मनीष जाट ने बताया कि तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी