आज मनाया जा रहा ईद-उल-फित्र का त्योहार

रविवार ईद का चांद नजर आ गया। आज ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया जा रहा है। शिया-सुन्नी चांद कमेटी ने 29 का चांद होने का एलान किया।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 08:51 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 07:29 AM (IST)
आज मनाया जा रहा ईद-उल-फित्र का त्योहार
आज मनाया जा रहा ईद-उल-फित्र का त्योहार

लखनऊ (जेएनएन)। रविवार की देर शाम ईद का चांद नजर आ गया। आज ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया जा रहा है। रविवार देर शाम शिया-सुन्नी चांद कमेटी ने 29 का चांद होने का एलान कर दिया। चांद देखने के लिए ऐशबाग ईदगाह और हुसैनाबाद सतखंडा में विशेष इंतजाम किए गए। सूरज ढलने के साथ ही रोजेदारों की भीड़ चांद के दीदार को जुटने लगी। इफ्तार के बाद से ही हर कोई खासकर उलमा अपनी-अपनी दूरबीन लेकर चांद के दीदार में जुटने लगे। हर किसी की नजरें आसमान में टिकी रहीं।

यह भी पढ़ें: 100 Days: योगी सरकार के एंटी रोमियो स्क्वाड की 'छुट्टी', देखें एक जिले की रिपोर्ट

मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने रविवार को चांद होने का एलान कर दिया। उधर, शिया मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने सोमवार को ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाने का एलान किया। वहीं, चौक के इदारा-ए-शरइया निजामिया फरंगी महल के अध्यक्ष काजी-ए-शहर मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महली ने भी 29 का चांद होने का एलान कर दिया है। 

chat bot
आपका साथी