अब लखनऊ के 20 प्रमुख चौराहे बनेंगे स्मार्ट, एक से पता लगेगा अगले का जाम

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर के 20 चौराहों पर डिस्प्ले से पता चलेगा अगले चौराहे का जाम, प्रदूषण और तापमान।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 21 Dec 2018 11:03 AM (IST) Updated:Fri, 21 Dec 2018 06:26 PM (IST)
अब लखनऊ के 20 प्रमुख चौराहे बनेंगे स्मार्ट, एक से पता लगेगा अगले का जाम
अब लखनऊ के 20 प्रमुख चौराहे बनेंगे स्मार्ट, एक से पता लगेगा अगले का जाम
लखनऊ, जेएनएन। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर के 20 प्रमुख चौराहों को स्मार्ट बनाया जाएगा। यहां पहुंचते ही इस बात की जानकारी होगी कि अगले चौराहे पर जाम है कि नहीं। पायलट प्रोजेक्ट के तहत चार चौराहे चुने गए हैं। इसी के साथ सूरजकुंड पार्क से गौतमबुद्ध पार्क तक स्मार्ट रोड बनेगा। कई पार्क में फ्री वाईफाई मिलेगा। कुछ पार्को में जिम होंगे।

नगर आयुक्त डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने लखनऊ स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कार्यो की समीक्षा भोपाल हाउस स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में की। उन्होंने बताया कि शहर के 20 चौराहों पर डिस्प्ले लगाए जाएंगे, जिनमें तापमान, प्रदूषण और अगले चौराहे पर जाम लगा है कि नहीं इसकी जानकारी दी जाएगी। फिलहाल पॉलीटेक्निक, अवध, हजरतगंज और सिंकदराबाद चौराहा को शामिल किया गया। स्मार्ट रोड परियोजना के तहत सूरजकुंड पार्क से गौतमबुद्ध पार्क रोड को 500 मीटर तक विकसित किया जाएगा। यहां कोई कट नहीं होगा।

कुछ अन्य प्रस्ताव झंडे वाला पार्क तथा दयानिधान पार्क में ओपन जिम पार्क बनाए जाएंगे। पार्को में फ्री वाईफाई झंडी वाला पार्क, दयानिधान पार्क, कैसरबाग पार्क, शहीद स्मारक, गोमती रिवर फ्रंट और बेगम हजरतमहल पार्क में होगा। बीएन रोड स्थित इन्टीग्रेटेड कमांड सेंटर निर्माण कार्य 65 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के अंतर्गत 2 अत्याधुनिक मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन तथा 20 कांपैक्टर मशीनें खरीदी जाएंगी, जिससे बेहतर सफाई होगी। स्मार्ट बस शेल्टर परियोजना के अंतर्गत 40 स्मार्ट बस शेल्टर बनाये जाने हैं। इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट परियोजना के अंतर्गत 110 चौराहों को चयनित किया गया है, जिनमें से दो चौराहे टेढ़ी पुलिया तथा अवध चौराहे पर कार्य प्रारम्भ हो चुका है। कार्य पूर्ण होने पर इन चौराहों पर सारथी साफ्टवेयर से इन्टीग्रेशन के माध्यम से ऑनलाइन चालान होगा। मोबाइल सूट एप का निर्माण 90 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया गया है, जिसमें एक एप के माध्यम से विभिन्न नागरिक सुविधाएं सहज रूप से प्राप्त हो सकेंगी।

chat bot
आपका साथी