दिग्विजय सिंह पहुंचे काशी, भाजपा सरकार के खिलाफ जारी करेंगे श्वेतपत्र

केंद्र सरकार के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में मोदी सरकार के खिलाफ श्वेतपत्र जारी करने बनारस पहुंचे।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Thu, 26 May 2016 12:41 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 02:01 PM (IST)
दिग्विजय सिंह पहुंचे काशी, भाजपा सरकार के खिलाफ जारी करेंगे श्वेतपत्र

लखनऊ। केंद्र सरकार के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में मोदी सरकार के खिलाफ श्वेतपत्र जारी करने बनारस पहुंचे। वे नगर में कुछ जगहों पर करेंगे भ्रमण और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे, इसके अतिरिक्त आगामी विधानसभा की तैयारियों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं संग परिचर्चा भी करेंगे। इससे पूर्व वह बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दोपहर 12 बजे पहुंचे जहां विधायक अजय राय सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनसे एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में मुलाकात की और विभिन्न मसलों पर परिचर्चा भी की। इसके बाद शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए।

बाबा विश्वनाथ मंदिर में नवाया शीश

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह दर्शन पूजन करने दोपहर एक बजे श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार पहुंचे। दिग्विजय सिंह बाबा का दर्शन करने के बाद माँ अन्नपूर्णा के दरबार में भी हाजिरी लगाने पहुचे। मंदिर में पहुंचकर उन्होंने षोडसोपचार पूजन किया। इस दौरान उननके साथ कांग्रेस विधायक अजय राय, ललितेश त्रिपाठी, विश्वनाथ मन्दिर महंथ राजेन्द्र तिवारी साथ थे। काशी में वे विधायक अजय राय प्रकरण, पीएम द्वारा चलाये गए गंगा सफाई अभियान और गोद लिए गांव नागेपुर तथा जयापुर सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्र सरकार पर धावा बोलेंगे।

chat bot
आपका साथी