UP Politics: केशव प्रससाद मौर्य बोले- दंगा कराकर विपक्षी दलों ने बढ़ाई दूरी, झिझक छोड़ भाजपा से जुड़ें मुसलमान

केशव मौर्य ने क‍हा सपा बसपा ने भाजपा को अगड़ों की पार्टी बता लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। हम आपको विश्वास दिलाना चाहते हैं अब तक भाजपा सरकार में किसी भी योजना लागू करने में किसी भी प्रदेश या किसी व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 18 Oct 2022 08:01 PM (IST) Updated:Tue, 18 Oct 2022 08:01 PM (IST)
UP Politics: केशव प्रससाद मौर्य बोले- दंगा कराकर विपक्षी दलों ने बढ़ाई दूरी, झिझक छोड़ भाजपा से जुड़ें मुसलमान
Pasmanda Intellectual Conference 2022: उप मुख्‍यमंत्री केशव मौर्य ने पसमांदा मुसलमानों से भाजपा में जुड़ने का क‍िया आह्वान

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। Pasmanda Intellectual Conference 2022 सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे को परवान चढ़ाने की कोशिश में जुटी भाजपा की नजर पसमांदा (पिछड़े) मुसलमानों पर है। वह उन्हें यह समझाने में जुटी है कि विपक्षी दलों ने सिर्फ वोट लेकर अब तक ठगा और भाजपा बिना भेदभाव उनका विकास कर रही है।

पसमांदा मुसलमान एक कदम भाजपा की ओर बढ़ाएं

राजधानी में स्थित विश्वेश्वरैया सभागार में अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच द्वारा आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में इसकी झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुसलमान अब झिझक छोड़ भाजपा से जुड़ें। अभी कुछ बूथों पर चोरी छिपे वोट दिया है, अब आगे खुलकर भाजपा को वोट दें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पसमांदा मुसलमान एक कदम भाजपा की ओर बढ़ाएंगे तो वह दस कदम उनकी ओर बढ़ाएंगी।

ड‍िप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर बोला हमला

विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा व बसपा आदि विपक्षी दलों ने मुसलमानों को जहरील बोल बोलकर व दंगा कराकर भाजपा से दूर किया। पिछले साढ़े पांच साल से कोई दंगा नहीं हुआ और आगे भी नहीं होगा। उन्होंने पसमांदा मुसलमानों को सावधान किया कि इस कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़ को देखकर विपक्षी दल आपको धिक्कारने आपके घर आएंगे। आप डरियेगा नहीं। उनसे सवाल पूछिएगा कि जब आपकी सरकार थी तब गैस सिलेंडर मुफ्त क्यों नहीं दिया, शौचालय व घर क्यों नहीं दिया और आयुष्मान कार्ड देकर पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा क्यों नहीं दी। वह भाग जाएंगे।

पसमांदा मुसलमान ने भाजपा को द‍िया वोट तो करोटा लेकर भीख मांगेगा व‍िपक्ष

ड‍िप्‍टी सीएम ने कहा क‍ि जिस दिन पसमांदा मुसलमान भाजपा को अपना पूरा वोट देने लगा तो विपक्षी दल कटोरा लेकर भीख मांगने की स्थिति में होंगे। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि मुसलमानों को अगर तरक्की करनी है तो उन्हें मोदी के साथ कदम से कदम बढ़ाकर आगे चलना होगा। औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार मुसलमानों को शिक्षित बनाने व उन्हें रोजगार देने का कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी, मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद भी मौजूद रहे। अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने कहा कि यूपी में कुल साढ़े पांच करोड़ मुसलमानों में 80 प्रतिशत संख्या पसमांदा मुसलमानों की है। इन्हें और राजनीतिक भागीदारी मिलनी चाहिए। कार्यक्रम में पसमांदा समाज के 101 जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इसमें मंत्री, विधायक, जिला पंचायत सदस्य व ब्लाक प्रमुख आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी