Lockdown in Lucknow Day 11: बैंकों में उमड़ी जनधन खाता धारकों की भीड़, पुलिस की लेनी पड़ी मदद

लॉकडाउन में लखनऊ में राहत राशि लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी नियम फॉलों करवाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 01:36 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 01:36 PM (IST)
Lockdown in Lucknow Day 11: बैंकों में उमड़ी जनधन खाता धारकों की भीड़, पुलिस की लेनी पड़ी मदद
Lockdown in Lucknow Day 11: बैंकों में उमड़ी जनधन खाता धारकों की भीड़, पुलिस की लेनी पड़ी मदद

लखनऊ, जेएनएन। केंद्र सरकार द्वारा कोरोना आपदा से निपटने के लिए जरूरतमंदों के खाते में राहत राशि जारी कर दी गई है। ग्रामीण क्षेत्र स्थित बैंकों में भुगतान के लिए भीड़ उमड़ी। काकोरी, माल , मलिहाबाद क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया, कैनारा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में ग्रामीण जनधन खाता धारक सवेरे से ही बैंक पहुंच गया। कुछ बैंक शाखाओं में भारी भीड़ देख बैंक कर्मी भी सहम गए। ग्राहकों में एक मीटर की दूरी सुनिश्चित कराने के लिए बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस बल की मदद लेनी पड़ी।

बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी एसोसिएशन के पदाधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक शाखाओं में ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखने में बैंक कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे बैंक कर्मियों को भी खतरा है। मलिहाबाद: लखनऊ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत उज्वला लाभार्थियों के खाते में शुक्रवार अग्रिम राहत राशि पहुँच गई। दूसरी क़िस्त मई के पहले सप्ताह तथा तीसरी क़िस्त जून के पहले सप्ताह में ग्राहकों के खातों में भेजी जाएगी। बॉक्स बैंक से मैसेज आए, तभी आए बैंक राहत राशि बैंक खाते में आने के बाद जनधन खाताधारक बैंकों की ओर रोजाना तेजी से रुख कर रहे हैं। बैंक अधिकारियों ने अपील की है कि सभी ग्राहक तभी बैंक जाए जब उन्हें खाते में राशि हस्तांतरण होने की सूचना प्राप्त हो। क्योंकि सरकार द्वारा भेजी गई अग्रिम राशि को क्रेडिट करने में दो से तीन दिन का समय भी लग सकता है। ऐसे में बैंक खाते में अग्रिम राशि जमा होने की पुष्टि के लिए ग्राहक द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिये सूचना भेजी जाएगी। बॉक्स बंथरा। कोरोना को लेकर शारीरिक दूरी बनाए जाने के निर्देश का अभी तक जिन बैंकों में पालन नहीं किया जा रहा था वहां शुक्रवार को विशेष रुप से ग्राहकों के बीच तय दूरी और उनके हाथों को सैनिटाइज करके ही प्रवेश दिया जाता रहा।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

केनरा बैंक के महाप्रबंधक देवेंद्र साहू ने प्रदेश भर सभी बैंक शाखाओं व एटीएम में किसी भी प्रकार की समस्या न आए, इसके लिए अधिकारियों की विशेष टीम लगाई गई है। बैंक शाखाओं को पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर उपलब्ध करा दिया गया है। शाखा प्रमुख अपने स्तर पर भी सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें इस बात के भी निर्देश दिए जा चुके हैं। यूनियन बैंक के अंचल प्रबंधक अतुल कुमार ने बताया कि बैंक शाखाओं में कोरोना से सतर्क रहने के लिए जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं।साथ ही स्टाफ व ग्राहक को सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने लोगों से डिजिटल ट्रांजैक्शन करने की अपील की ताकि बैंक न आना पड़े।

chat bot
आपका साथी