Covid Cases In UP: यूपी में पांच महीने बाद कोरोना संक्रमण से सिर्फ 3 लोगों की मौत,165 नए केस मिले

Covid Cases In UP यूपी में बीते 24 घंटे में 2.57 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और 165 नए रोगी पाए गए। अब पाजिटिविटी रेट घटकर 0.06 प्रतिशत हो गया है। अभी तक प्रदेश में कोरोना से कुल 17.06 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 09:54 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 10:55 PM (IST)
Covid Cases In UP: यूपी में पांच महीने बाद कोरोना संक्रमण से सिर्फ 3 लोगों की मौत,165 नए केस मिले
बीते 24 घंटे में 2.57 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और 165 नए रोगी पाए गए।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पांच महीने बाद बुधवार को कोरोना से एक दिन में सिर्फ तीन रोगियों की ही मौत हुई। बीते फरवरी 2021 के पहले सप्ताह में एक दिन में इतने रोगी जान गंवा रहे थे। बीते 24 घंटे में जिन तीन मरीजों की मौत हुई है, उनमें फर्रुखाबाद, औरैया और झांसी का एक-एक मरीज शामिल है। बीते 24 घंटे में 2.57 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और 165 नए रोगी पाए गए। अब पाजिटिविटी रेट घटकर 0.06 प्रतिशत हो गया है।

उत्तर प्रदेश में जून के महीने की 23 तारीख तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही थी और इसके बाद यह आंकड़ा कम होता गया। बीते 27 जून को 45 और 28 व 29 जून को क्रमश: 25 व 18 लोगों की मौत हुई। बुधवार को यह आंकड़ा अचानक एकदम न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। अब तक प्रदेश में कुल 22,591 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

21 जून को महोबा कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया था लेकिन फिर नौ दिन बाद यहां कोरोना से संक्रमित एक नया रोगी पाया गया। बीते 24 घंटे में 2.57 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और 165 नए रोगी पाए गए। अब पाजिटिविटी रेट घटकर 0.06 प्रतिशत हो गया है। अभी तक प्रदेश में कोरोना से कुल 17.06 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.80 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.5 फीसद है। अब सक्रिय केस घटकर 2,796 हो गए हैं।

लापरवाही के कारण सात जिलों में बढ़ गए रोगी : मास्क लगाने व दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का पालन न करने के कारण कोरोना के केस कुछ जिलों में फिर बढ़ रहे हैं। 21 जून को महोबा संक्रमण मुक्त हो गया था लेकिन बुधवार को फिर यहां एक रोगी मिल गया। इसी तरह नौ दिन पहले कासगंज में सिर्फ दो मरीज थे और अब इनकी संख्या बढ़कर नौ हो गई है। कौशांबी में एक रोगी था और अब इनकी संख्या पांच हो गई है। बदायूं में छह से बढ़कर 16 मरीज हो गए हैं। हमीरपुर में छह से बढ़कर 12, कानपुर देहात में नौ से बढ़कर 10 और चित्रकूट में तीन से बढ़कर चार रोगी हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी