Coronavirus News Update : यूपी का रिकवरी रेट 69%, 43 जिलों में 70% से ज्यादा मरीज स्वस्थ

यूपी के सोनभद्र में सबसे ज्यादा 95 फीसद और ललितपुर में सबसे कम 14 प्रतिशत रोगी स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश के 61 जिलों में कोरोना के 60 प्रतिशत से अधिक मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 10:51 PM (IST)
Coronavirus News Update : यूपी का रिकवरी रेट 69%, 43 जिलों में 70% से ज्यादा मरीज स्वस्थ
Coronavirus News Update : यूपी का रिकवरी रेट 69%, 43 जिलों में 70% से ज्यादा मरीज स्वस्थ

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच में तेजी आने से नए मरीज भी अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं, लेकिन बेहतर रिकवरी रेट के कारण यहां वायरस इतनी मजबूती से वार नहीं कर पा रहा है। सोनभद्र में सबसे ज्यादा 95 फीसद और ललितपुर में सबसे कम 14 प्रतिशत रोगी स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश के 61 जिलों में कोरोना के 60 प्रतिशत से अधिक मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इसमें से 43 जिलों में 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं, सिर्फ 14 जिलों में रिकवरी रेट 60 प्रतिशत के नीचे है।

उत्तर प्रदेश का रिकवरी रेट 69 फीसद है, जो कि राष्ट्रीय औसत से काफी अच्छा है। कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सोनभद्र में अब तक 363 मरीज मिले हैं, जिसमें से 344 ठीक हो चुके हैं। इसी तरह अमेठी में 297 में 277 यानी 95 फीसद, मैनपुरी में 262 में 236 मरीज यानी 90 फीसद और बहराइच में 134 में से 121 यानी 90 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। यूपी के कोविड-19 अस्पतालों में करीब डेढ़ लाख बेड हैं। सभी अस्पतालों को ई-कोविड केयर सिस्टम के जरिये ऑनलाइन जोड़ा गया है। यह व्यवस्था भी तेज इलाज में सहायक कारगर हो रही है।

इन 43 जिलों में 70 फीसद से ज्यादा मरीज हुए ठीक : जिन 43 जिलों में 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, उनमें आगरा, कानपुर, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, जौनपुर, बस्ती, बाराबंकी, हापुड़, बुलंदशहर, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, गाजीपुर, अमेठी, आजमगढ़, बिजनौर, संभल, बहराइच, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, मुजफ्फरनगर, देवरिया, रायबरेली, गोंडा, अंबेडकरनगर, हरदोई, महराजगंज, फतेहपुर, कन्नौज, पीलीभीत, शामली, जालौन, सीतापुर, बदायूं, भदोही, चित्रकूट, श्रावस्ती, बांदा, हाथरस, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, महोबा, सोनभद्र व हमीरपुर शामिल है।

इन 14 जिलों में ठीक हुए 60 फीसद से कम मरीज : जिन 14 जिलों में रिकवरी रेट 60 प्रतिशत से कम है, उनमें कुशीनगर में 57 प्रतिशत, कासगंज में 45, चंदौली में 42, ललितपुर में 14, मऊ में 49, एटा में 48, मिर्जापुर में 46, उन्नाव में 58, झांसी में 34, बलिया में 55, कौशांबी में 57, बरेली में 52, मथुरा में 54, वाराणसी में 54 और गाजियाबाद में 42 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं।

chat bot
आपका साथी