महिला हिंसा समाज की दी बुराई, इसे समाज को ही खत्म करना होगाः योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि नारी हिंसा समाज की ही दी हुई बुराई है, और इसे समाज को ही खत्म करना होगा। समाज प्रयास करें तो अच्छे परिणाम आएंगे।

By Edited By: Publish:Sun, 05 Aug 2018 11:38 AM (IST) Updated:Sun, 05 Aug 2018 02:59 PM (IST)
महिला हिंसा समाज की दी बुराई, इसे समाज को ही खत्म करना होगाः योगी
महिला हिंसा समाज की दी बुराई, इसे समाज को ही खत्म करना होगाः योगी
लखनऊ (जेएनएन)। राजधानी में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत भोग नहीं योग का देश है। बेटियों को अपनी बात रखनी होगी। शोहदों की गलत हरकतों का विरोध करना होगा। सामाजिक बुराई से लड़ने के लिए समाज को आगे आना होगा। मौका था सीएमएस कानपुर रोड में नारी के प्रति हिंसा रोकने के संबंध में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नारी हिंसा समाज की ही दी हुई बुराई है, और इसे समाज को ही खत्म करना होगा। समाज प्रयास करें तो अच्छे परिणाम आएंगे। बेटियो में व्यापक क्षमता है। हर क्षेत्र में बेटियां नेतृत्व कर रही हैं। इस दौरान सीएम ने मीडिया से भी इस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि अगर मीडिया खड़ा हो तो बहुत से बदलाव हो जाते हैं।

chat bot
आपका साथी