गोरखपुर में बच्चे का अपहरण व हत्या पर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त, आरोपियों पर लगेगा NSA

गोरखपुर में 12 साल के बच्चे का अपहरण और फिर हत्या के केस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 06:05 AM (IST)
गोरखपुर में बच्चे का अपहरण व हत्या पर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त, आरोपियों पर लगेगा NSA
गोरखपुर में बच्चे का अपहरण व हत्या पर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त, आरोपियों पर लगेगा NSA

लखनऊ, जेएनएन। गोरखपुर में 12 साल के बच्चे का अपहरण और फिर हत्या के केस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। उन्होंने अपराधियों के विरुद्ध एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाए जाने पर विचार करने और प्रकरण में पुलिस की जवाबदेही निर्धारित करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारीजन के प्रति गहरी संवेदन व्यक्त करने के साथ कहा है कि राज्य सरकार प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना जताते हुए परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा है कि इस जघन्य कांड में अपराधियों के विरुद्ध एनएसए के तहत कार्रवाई पर विचार किया जाएगा। राज्य सरकार इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाएगी, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके। 

बता दें कि गोरखपुर जिले में पिपराइच क्षेत्र के जंगल छत्रधारी गांव से अगवा किए गए 12 साल के बच्चे बलराम गुप्ता की अपहर्ताओं ने हत्या कर दी है। मिश्रौलिया टोला गांव के निवासी महाजन गुप्त के बेटे बलराम को रविवार दोपहर अगवा कर लिया गया था। इसके बाद दोपहर तीन से साढ़े तीन बजे के बीच महाजन के पास तीन बार फोन आया। पहले एक करोड़, फिर 50 लाख और तीसरी बार 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई और सोमवार की शाम सात बजे तक रुपये का इंतजाम करने को कहा। पुलिस के मुताबिक दयानंद, अजय गुप्त और निखिल ने मिलकर छात्र का अपहरण किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। रिंकू और नितेश भी साजिश में शामिल थे। बच्चे ने पहचान लिया था, इसीलिए अपहर्ताओं ने उसकी हत्या कर दी।

chat bot
आपका साथी