UP Chunav 2022: प्रियंका के यू-टर्न पर मायावती बोलीं, खस्ताहाल और वोट कटवा कांग्रेस को न दें वोट

UP Vidhan Sabha Chunav 2022 बीएसपी अध्यक्ष मायावती कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज्यादा खस्ताहाल बनी हुई है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घंटों के भीतर ही अपना स्टैंड बदल डाला है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 09:17 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 10:07 PM (IST)
UP Chunav 2022: प्रियंका के यू-टर्न पर मायावती बोलीं, खस्ताहाल और वोट कटवा कांग्रेस को न दें वोट
UP Vidhan Sabha Chunav 2022: बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती रविवार को कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसीं।

लखनऊ, जेएनएन। UP Vidhan Sabha Chunav 2022: राज्य ब्यूरो, लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस को खस्ताहाल और वोट कटवा बताते हुए पार्टी की राष्ट्रीय महसचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर रविवार को बड़ा हमला बोला है। यह कहते हुए कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे ने कुछ ही घंटों में अपना बयान बदल दिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी पलटवार किया और कहा कि गोरखपुर में उनका मठ किसी बंगले से कम नहीं है। गरीबों को मकान देने के मामले में बसपा सरकार का रिकार्ड योगी सरकार से बेहतर रहा है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने युवा मतदाताओं के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र को शुक्रवार को जारी करने के मौके पर खुद को उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में पार्टी का चुनावी चेहरा बताया था। उन्होंने बसपा के हल्के और धीमे चुनाव प्रचार पर भी आश्चर्य जताया था। हालांकि अगले ही दिन एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि चुनाव में वही पार्टी का अकेला चेहरा नहीं है। चुनाव में पार्टी का चेहरा होने की बात तो उन्होंने मीडिया की ओर से लगातार किये जा रहे सवालों के जवाब में कही थी।

1. यूपी विधानसभा आमचुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज़्यादा ख़स्ताहाल बनी हुई है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घण्टों के भीतर ही अपना स्टैण्ड बदल डाला है। ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट ख़राब न करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें।

— Mayawati (@Mayawati) January 23, 2022

बसपा के चुनाव प्रचार को प्रियंका की ओर से हल्का और धीमा बताये जाने पर पलटवार करते हुए मायावती ने रविवार को ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि 'यूपी विधान सभा आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज्यादा खस्ताहाल बनी हुई है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घंटों के भीतर ही अपना स्टैंड बदल डाला है। ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें।' एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा कि 'यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों की नजर में वोट काटने वाली पार्टियां हैं। ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहां सर्वसमाज के हित में व इनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की जरूरत है, जिसमें बीएसपी का स्थान वास्तव में नंबर-1 पर है।'

2. यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियाँ लोगों की नज़र में वोट काटने वाली पार्टियाँ हैं। ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहाँ सर्वसमाज के हित में व इनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की ज़रूरत है, जिसमें बीएसपी का स्थान वास्तव में नम्बर-1 पर है। — Mayawati (@Mayawati) January 23, 2022

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अलीगढ़ में कहा था कि 2017 से पहले की सरकारों में मुख्यमंत्री और मंत्री अपने लिए महल बनवाते थे लेकिन उन्होंने गरीबों के लिए मकान बनवाए। इस पर भड़कीं बीएसपी चीफ मायावती ने रविवार को श्रृंखलाबद्ध तरीके से ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर हमला बोला। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने कहा, 'शायद पश्चिम यूपी की जनता को यह मालूम नहीं है कि गोरखपुर में योगी जी का बना मठ जहां वो अधिकांश निवास करते हैं, वो कोई बड़े बंगले से कम नहीं है। यदि इस बारे में भी यह बता देते तो बेहतर होता।'

1. शायद पश्चिमी यू.पी. की जनता को यह मालूम नहीं है कि गोरखपुर में योगी जी का बना मठ जहाँ वो अधिकांश निवास करते हैं, वो कोई बड़े बगंले से कम नहीं है। यदि इस बारे में भी यह बता देते तो बेहतर होता। 1/3

— Mayawati (@Mayawati) January 23, 2022

बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि 'साथ ही, यह भी बेहतर होता यदि यूपी के सीएम अपनी सरकार की तारीफ के साथ बीएसपी सरकार के जनहित से जुड़े कार्यों का भी कुछ उल्लेख कर देते क्योंकि इन्हें मालूम होना चाहिए कि गरीबों को मकान व भूमिहीनों को जमीन देने के मामले में बीएसपी सरकार का रिकार्ड बेहतर रहा है।'

3. बीएसपी सरकार द्वारा मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के तहत केवल दो चरण में ही डेढ़ लाख से अधिक पक्के मकान दिए गए तथा सर्वजन हिताय गरीब आवास मालिकाना हक योेजना के तहत काफी परिवारों को लाभ मिला। लाखों भूमिहीन परिवारों को भी भूमि दी गई। 3/3— Mayawati (@Mayawati) January 23, 2022

हमला जारी रखते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने एक और ट्वीट किया, 'बीएसपी सरकार द्वारा मान्यवर कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के तहत केवल दो चरण में ही डेढ़ लाख से अधिक पक्के मकान दिए गए तथा सर्वजन हिताय गरीब आवास मालिकाना हक योजना के तहत काफी परिवारों को लाभ मिला। लाखों भूमिहीन परिवारों को भी भूमि दी गई।'

chat bot
आपका साथी