चार दिन से लापता छात्र का शव गोमती से बरामद, मामा के घर पर रहकर करता था पढ़ाई Lucknow news

एनडीआरएफ व एसडीआरफ की कड़ी मेहनत के बाद निकाला जा सका शव। हुसैनगंज में मामा के घर रहता था।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 08:48 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 10:42 PM (IST)
चार दिन से लापता छात्र का शव गोमती से बरामद, मामा के घर पर रहकर करता था पढ़ाई Lucknow news
चार दिन से लापता छात्र का शव गोमती से बरामद, मामा के घर पर रहकर करता था पढ़ाई Lucknow news

लखनऊ, जेएनएन।  चार दिन से लापता छात्र का शव शुक्रवार को गोमती नदी से बरामद किया गया। छात्र यहां हुसैनगंज स्थित अपने मामा के घर पर रहता था। एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक सहायक स्टेशन मास्टर उत्तर रेलवे विश्वनाथ तिवारी का भांजा मोहित 20 जनवरी से लापता था। हुसैनगंज कोतवाली में मोहित की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी।

पड़ताल के दौरान पता चला कि मोहित ने किसी बात से नाराज होकर गोमती में छलांग लगा दी थी। काफी खोजबीन के बावजूद भी मोहित का कुछ सुराग नहीं लगा तो एनडीआरएफ और एसडीआरएफ से मदद मांगी गई। दोनों टीमें गोमती नदी में छात्र की तलाश में जुटी थीं। इस बीच कड़ी मेहनत के बाद छात्र का शव गोमती नदी से बरामद कर लिया गया।

एसडीआरएफ मीडिया सेल के शिव किशोर पांडेय के मुताबिक छात्र की जेब से दो सौ रुपये बरामद किए गए हैं। पांच दिन के अथक प्रयास से थंडङ्क्षरग मेथड के जरिए नदी के नीचे दब चुके शव को बरामद किया जा सका। मोहित मूलरूप से गोंडा के कौडिय़ा क्षेत्र का रहने वाला था और निजी स्कूल में 11वीं का छात्र था।

chat bot
आपका साथी