संत रविदास जयंती पर 22 को वाराणसी आएंगे अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह संत रविदास की जयंती पर 22 फरवरी को वाराणसी में रहेंगे। अमित शाह लंका क्षेत्र में लाखों रैदासियों के बीच रहेंगे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2016 12:14 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2016 01:13 PM (IST)
संत रविदास जयंती पर 22 को वाराणसी आएंगे अमित शाह

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह संत रविदास की जयंती पर 22 फरवरी को वाराणसी में रहेंगे। अमित शाह लंका क्षेत्र में लाखों रैदासियों के बीच रहेंगे।

भाजपा के काशी क्षेत्र की बैठक के दौरान स्थानीय संगठन की ओर से प्रस्ताव तैयार कर 28 जनवरी को रविदास जयंती में राष्ट्रीय अध्यक्ष को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। पार्टी देश-विदेश से जुटने वाले लाखों रैदासियों के बीच शाह की मौजूदगी करा के राजनीतिक जमीन को और ठोस करने की मंशा में है। इसके दो फायदे मिलने वाले हैं। पहला तो पंजाब चुनाव के ठीक पहले लाखों पंजाबियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ïसंसदीय क्षेत्र वाराणसी में पार्टी का उनके प्रति समर्पण का संदेश जाएगा, दूसरा यूपी चुनाव के मद्देनजर दलित वोट बैंक को भी साधने के उद्देश्य की पूर्ति होगी। इस मौके पर अमित शाह 'जय भीम, जय रैदास' का नारा भी बुलंद कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी