AKTU Convocation Ceremony In Lucknow : टॉपरों की प्रस्तावित सूची जारी, नवंबर में इनको किया जाएगा सम्मानित

AKTU Convocation Ceremony In Lucknow दीक्षांत समारोह पर मिलेगा गोल्ड सिल्वर और कांस्य पदक। नवंबर में ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा दीक्षांत समारोह। मेरिट सूची को लेकर किसी छात्र को आपत्ति हो तो वह 25 अक्टूबर तक परीक्षा विभाग में दर्ज करा सकता है।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 06:44 AM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 06:44 AM (IST)
AKTU Convocation Ceremony In Lucknow : टॉपरों की प्रस्तावित सूची जारी, नवंबर में इनको किया जाएगा सम्मानित
AKTU Convocation Ceremony In Lucknow : दीक्षांत समारोह पर मिलेगा गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक।

लखनऊ, जेएनएन। डॉ. एपीजे कलाम प्राविधिक विवि ने टॉपरों की प्रस्तावित सूची शुक्रवार देर शाम जारी कर दी। सभी कोर्सों के टॉप टेन की सूची जारी की गई है। जिन्हें दीक्षांत समारोह में गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक देकर सम्मानित किए जाएगा। विवि के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के अनुसार इस वर्ष सीजीपीए (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) के आधार पर मेरिट सूची तैयार की गई है। एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्र ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इस साल एकेटीयू का दीक्षांत समारोह नवंबर में ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। हालांकि, प्रस्तावित मेरिट सूची को लेकर किसी छात्र को आपत्ति हो तो वह 25 अक्टूबर तक परीक्षा विभाग में दर्ज करा सकता है।

मेधावियों की प्रस्तावित सूची कंप्यूटर साइंस विषय में अनुपम को प्रथम स्थान, इशानी दूसरे व आदिश जैन तीसरे स्थान पर हैं।  सिविल इंजीनियरिंग में वैशाली प्रथम, दीपेंद्र द्वितीय और फैजान अहमद तीसरे स्थान रहें।  इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में अंजली राय प्रथम, अरुण मौर्या द्वितीय व हर्षित सिंह तृतीय रहें।  इलेक्ट्रिानिक्स इंस्ट्रूमेंटल में शुभम पांडे प्रथम, अनिरुद्ध द्वितीय व अजय सैनी तृतीय रहें।  इलेक्ट्रिानिक्स कम्यूनिकेशन में सृष्टि सिंह प्रथम, आस्था कुशवाहा द्वितीय और गौरव कसाया तीसरे स्थान पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पार्थश्री प्रथम, विकास गुप्ता द्वितीय, अक्षत रस्तोगी तृतीय  कारपेट टेक्सटाइल में पूर्णिमा सिंह प्रथम, श्रेया पाठक द्वितीय व पल्लवी तृतीय स्थान पर रहीं।  एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में शुभी खरे प्रथम, नीलम द्वितीय व पिंकू सिंह तृतीय केमिकल इंजीनियरिंग में श्वेता बाजपेई प्रथम, पूर्णिमा त्रिपाठी द्वितीय व रितु मिश्र तृतीय स्थान पर रहीं।  बी-फार्मा में उन्नति बत्रा प्रथम, प्रीति चौधरी द्वितीय व तेजस्वी मिश्र तृतीय स्थान पर एमबीए में शुभी त्यागी प्रथम, सोविन द्वितीय व सौम्या चतुर्वेदी तृतीय स्थान पर रहीं। एमसीए में पलक श्रीवास्तव प्रथम, सुषमा गुप्ता द्वितीय व नीतिका सिंह तृतीय बी-आर्क में मोहम्मद साद मलिक प्रथम, इशिता सक्सेना द्वितीय व सिम्मी बंसल तृतीय इंफारमेशन में दीपक चौधरी प्रथम, महक गुप्ता द्वितीय व हर्षिता गुप्ता ने तृतीय स्थान पर रहें।

chat bot
आपका साथी