एक्सप्रेसवे पर आगरा से लखनऊ तक टोल टैक्स देते देते खर्च होंगे 570 रुपये

एक्सप्रेसवे के जरिये लखनऊ से चौपहिया वाहन से आगरा जाने में 570 रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि इससे दूरी कम होगी। समय भी कम लगेगा।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Thu, 04 Jan 2018 10:51 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jan 2018 10:43 AM (IST)
एक्सप्रेसवे पर आगरा से लखनऊ तक टोल टैक्स देते देते खर्च होंगे 570 रुपये
एक्सप्रेसवे पर आगरा से लखनऊ तक टोल टैक्स देते देते खर्च होंगे 570 रुपये

लखनऊ (जेएनएन)। अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर योगी सरकार टोल वसूलने जा रही है। एक्सप्रेसवे के जरिये उत्तर प्रदेश की राजधानी से ताजनगरी  जाने पर चौपहिया वाहन चालकों को 570 रुपये खर्च करने होंगे। एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की प्रस्तावित दर के बारे में शासन स्तर पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। उप्र एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा)  एक्सप्रेसवे पर 15 जनवरी से टोल वसूलने की तैयारी कर रहा है।  हालांकि टोल टैक्स भले ज्यादा लगे लेकिन इससे समय की बचत भी होगी। एक्सप्रेसवे से लखनऊ से आगरा तक का सफर चार घंटे में पूरा हो सकेगा।

दूरी साठ किमी कम होगी

303 किमी लंबे छह लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर आगरा से लखनऊ तक आने या वापस जाने के लिए एक तरफ के सफर के लिए वाहन चालकों को 570 रुपये अदा करने होंगे। 303 किमी लंबे इस एकसप्रेसवे पर सफर के लिए टोल की दर 1.88 रुपये प्रति किलोमीटर होगी। यूपीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीश अवस्थी ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर वसूली जाने वाले टोल की इस दर के बारे में शासन स्तर पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है।  अभी पुराने रास्ते से कानपुर होते हुए लखनऊ से आगरा जाने पर वाहन चालकों को कुल 390 रुपये टोल अदा करना पड़ता है लेकिन उन्हें 60 किमी अधिक दूरी भी तय करनी पड़ती है। 

15 जनवरी से टैक्स वसूलने की तैयारी 

टोल टैक्स की वसूली के लिए लखनऊ और आगरा के दोनों छोर पर टोल प्लाजा बनाये गए हैं। वाहन चालक दोनों छोरों पर स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचने पर बतायेंगे कि उन्हें कहां तक जाना है। यदि वे बीच में कहीं तक जाते हैं तो उन्हें 1.88 रुपये प्रति किमी की दर से उतनी दूरी का टोल टैक्स अदा करना पड़ेगा। नियत स्थान पर उन्हें एक्सप्रेसवे से बाहर निकलना होगा। यदि वे आगे जाते हैं तो उन्हें अतिरिक्त दूरी का इसी दर से टोल टैक्स अदा करना होगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ छोर पर टोल प्लाजा की टेस्टिंग हो रही है। इसमें समय लग रहा है। यूपीडा की योजना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 15 जनवरी से टोल टैक्स वसूलने की है।

chat bot
आपका साथी