उपचुनाव : मुसपिपरी में 63 प्रतिशत हुआ मतदान

लखनऊ (जागरण संवाददाता)। बीकेटी की मुसपिपरी सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद के लिए शि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Aug 2018 10:33 AM (IST) Updated:Sun, 26 Aug 2018 10:33 AM (IST)
उपचुनाव : मुसपिपरी में 63 प्रतिशत हुआ मतदान
उपचुनाव : मुसपिपरी में 63 प्रतिशत हुआ मतदान

लखनऊ (जागरण संवाददाता)। बीकेटी की मुसपिपरी सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ। तीन बूथों पर कुल 63 प्रतिशत वोट पड़े। इसी के साथ दो उम्मीदवारों का भाग्य बैलेट बाक्स में कैद हो गया। अब 28 को बीकेटी ब्लाक परिसर में मतगणना के साथ ही विजेता का फैसला होगा। जिले में बीडीसी के पांच पदों पर उपचुनाव होना था। इसमें मोहनलालगंज की मस्तीपुर सीट से बेला रानी, सरोजनीनगर की कठवारा से फूलमती व मीरापुर से मंजुला इकलौती उम्मीदवार रहीं। वहीं, मकदूमपुर कैफी सीट से चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। इसमें से तीन के पर्चे त्रुटियों के चलते अवैध घोषित कर दिए गए थे। ऐसे में वहां भी निर्वाचन निर्विरोध हो गया। मुसपिपरी सीट पर दो उम्मीदवार ममता सिंह व अनुज कुमार थे। ऐसे में दोनों के बीच उपचुनाव हुआ। शनिवार सुबह सात बजे क्षेत्र पंचायत वार्ड के तीन बूथों पर मतदान शुरू हुआ। दोपहर एक बजे तक करीब 40 फीसद वोट पड़ गया था। शाम पांच बजे तक 63 फीसद मतदान हुआ। खाली रह गई ये सीटें

ग्राम पंचायत सदस्य की 22 सीटों पर पर्चे दाखिल नहीं किए गए थे। जबकि मलिहाबाद की हमीरापुर व हरिहरपुर से एक-एक समेत चार ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों का पर्चा खारिज हो गया। ऐसे में इन दोनों को मिलाकर 26 सीटें रिक्त हो गई हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी सतीश सिंह ने बताया कि अब वहां अगली बार उपचुनाव कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी