EV सेक्टर में होगा 6000 हजार करोड़ का निवेश, टाटा-अदाणी सहित 10 औद्योगिक समूहों ने यूपी सरकार के साथ किया MOU

Tata and Adani signed MOU with UP government उत्‍तर प्रदेश में टाटा अदाणी सहित दस औद्योगिक समूहों ने राज्य सरकार के साथ एमओयू क‍िया है। इसके तहत प्रदेश में करीब 6000 करोड़ का न‍िवेश होगा। हिंदुजा ग्रुप भी 1000 हजार करोड़ से अधिक का ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को तैयार है। इस न‍िवेश से हजारों की संख्‍या में रोजगार भी पैदा होगा।

By Prabhapunj MishraEdited By: Publish:Sat, 12 Aug 2023 10:42 AM (IST) Updated:Sat, 12 Aug 2023 10:42 AM (IST)
EV सेक्टर में होगा 6000 हजार करोड़ का निवेश, टाटा-अदाणी सहित 10 औद्योगिक समूहों ने यूपी सरकार के साथ किया MOU
Tata and Adani signed MOU with UP government: यूपी में दस कंपन‍ियां करेंगी छह हजार करोड़ से अध‍िका का न‍िवेश

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन के संकल्प को पूरा करने की दिशा में प्रयासरत योगी सरकार को इस अहम मोर्चे पर दिग्गज औद्योगिक समूहों का साथ मिल रहा है। इस कड़ी में ईवी सेक्टर से जुड़ी प्रतिष्ठित कंपनियों ने यूपी में निवेश की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए छह हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौते को लेकर प्रदेश सरकार के साथ एमओयू किया। वहीं, हिंदुजा समूह ने भी ईवी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का भरोसा दिलाया।

उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम सृजन को लेकर होटल हयात में शुक्रवार को आयोजित राउंड टेबल सम्मेलन में निवेशकों ने राज्य सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह और राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी की उपस्थिति में हिंदुजा, टाटा पावर, रिलायंस, अदाणी सहित देश की प्रतिष्ठित कंपनियों ने ईवी सेक्टर में निवेश की इच्छा जताई।

आठ कंपनियों ने मौके पर ही ईवी चार्जिंग स्टेशन, रिचार्जेबल बैटरी निर्माण व मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए एमओयू किया। इस मौके पर आइआइडीसी मनोज कुमार सिंह, अशोक लेलैंड के एमडी एवं सीईओ शीनू अग्रवाल, नायरा एनर्जी के विशाल चोपड़ा, सर्वोटेक के एमडी व सीईओ रमन भाटिया, हिंदुजा ग्रुप की ईवी डिवीजन के सीईओ व एमडी महेश बाबू सहित अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

हिंदुजा ग्रुप ने की 100 एकड़ भूमि की मांग

हिंदुजा समूह के अधिकारियों ने प्रदेश में ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए 100 एकड़ भूमि की आवश्यकता बताई। इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों ने कंपनी को प्रयागराज, बाराबंकी, शाहजहांपुर और मेरठ में भूमि उपलब्धता की जानकारी दी। बताया गया कि प्रयागराज के नैनी इंडस्ट्रियल एरिया में बीपीसीएल की 250 एकड़ भूमि ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए सबसे उपयुक्त है। हिंदुजा समूह ने भूमि के निरीक्षण के बाद कंपनी के निर्णय से अवगत कराने की बात कही। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए चार वर्ष में चार हजार ईलेक्ट्रिक बस खरीदने, 1000 डीजल बस खरीदने और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सिटी ईवी बसों के खरीद की योजना बनाई है।

इन कंपनियों के साथ हुआ करार

कंपनी - क्षेत्र - प्रस्तावित निवेश - रोजगार

कैश योर ड्राइव ईवी पीवीटी लिमिटेड- ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर- 2000 करोड़- टाटा पावर ईवी चार्जिंग साल्यूशन- ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर- 2000 करोड़- यूपीग्रिड साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड- बैटरी स्वैपिंग स्टेशन- 1000 करोड़- सर्वोटेक पावर सिस्टम- ईवी चार्जिंग- 300 करोड़- अडानी टोटल एनर्जी इमोबिलिटी लिमिटेड- ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर-100 करोड़- टेसस इलेक्ट्रिक साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड- इवी चार्जिंग इंफ्रा- 50 करोड- फोर्टम चार्ज एंड ड्राइव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड- ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर- 50 करोड-5000 स्टेटिक- ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर-10 करोड़

ये कंपनियां हुई शामिल

अशोक लेलैंड-स्विच मोबिलिटी (हिंदुजा समूह), ताउशिन ग्रुप, सर्वोटेक पावर सिस्टम लिमिटेड, नायरा एनर्जी, टाटा पावर, जेसी-4वी लिमिटेड (मिंडा ग्रुप यूस-बेस्ड), फोर्टम जेंटरी-एम प्लस, रिलायंस जियो, अडानी टोटल एनर्जी ई-मोबिलिटी लिमिटेड, इरिशा-ई-मोबिलिटी, वोलटिक, कासिस ग्रुप लिमिटेड यूके, ओब्डू ईवी प्राइवेट लिमिटेड, एएमजी ग्रुप गिज्मो कंसलटेंट, जूम ईवी प्राइवेट लिमिटेड, अंबरेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बैटरी स्मार्ट, करिट इलेक्टिक प्राइवेट लिमिटेड, राजेश एक्सपोर्ट्स, स्मार्ट ग्रिड प्राइवेट लिमिटेड, स्टेटिक।

chat bot
आपका साथी