जारी करें...लविवि ने बदला बैक पेपर परीक्षा का कार्यक्रम

-बीए, बीएससी व बीकॉम की परीक्षा अब छह अक्टूबर से -बीए ऑनर्स के परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नह

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 07:50 PM (IST)
जारी करें...लविवि ने बदला बैक पेपर परीक्षा का कार्यक्रम

-बीए, बीएससी व बीकॉम की परीक्षा अब छह अक्टूबर से

-बीए ऑनर्स के परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं

------------

जागरण संवाददाता, लखनऊ :

लखनऊ विश्वविद्यालय (बीबीएयू) और उससे जुड़्रे डिग्री कॉलेजों के स्नातक कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की बैक पेपर व इम्प्रूवमेंट परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। बीए, बीएससी व बीकॉम की परीक्षाएं अब तीन अक्टूबर से शुरू होने की बजाए छह अक्टूबर से शुरू होंगी। वहीं बीकॉम ऑनर्स कोर्स की बैक पेपर व इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीस सितंबर से शुरू होंगी। बीए व बीए ऑनर्स की परीक्षाएं पहली पाली में सुबह आठ से ग्यारह बजे तक और बीकॉम व बीएससी की परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होंगी।

लविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके शर्मा ने बताया कि नए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, बीए प्रथम वर्ष व बीए द्वितीय वर्ष के विभिन्न विषयों के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा सात अक्टूबर व द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा आठ अक्टूबर को होगी। बीए तृतीय वर्ष की प्रथम प्रश्नपत्र की छह अक्टूबर, द्वितीय प्रश्नपत्र की सात अक्टूबर और तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षाएं आठ अक्टूबर को होंगी। वहीं बीए ऑनर्स के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा 30 सितंबर, द्वितीय प्रश्नपत्र की तीन अक्टूबर, तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षा चार अक्टूबर, चौथे प्रश्नपत्र की परीक्षा पांच अक्टूबर, पांचवें प्रश्नपत्र की परीक्षा छह अक्टूबर व सातवें प्रश्नपत्र की परीक्षा सात अक्टूबर को होगी।

वहीं बीकॉम प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की बैक पेपर व इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं क्रमश: सात व आठ अक्टूबर को होगी। इसी तरह बीएससी प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं क्रमश: छह अक्टूबर, सात अक्टूबर, आठ अक्टूबर व नौ अक्टूबर को आयोजित होगी। परीक्षा केंद्रों की सूची पहले ही घोषित की जा चुकी है। 19 परीक्षा केंद्रों पर बैक पेपर व इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं होंगी। परीक्षा से संबंधित जानकारी लविवि की वेबसाइट www.द्यद्मश्रह्वठ्ठद्ब1.ड्डष्.द्बठ्ठ पर उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी