अनुशासनहीन पीआरडी जवानों का होगा सफाया

- शासन ने ऑपरेशन क्लीन फोर्स चलाने के निर्देश दिये झाँसी : अपनी अनुशासनहीनता के कारण विभाग की बदना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jul 2022 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 04 Jul 2022 01:00 AM (IST)
अनुशासनहीन पीआरडी जवानों का होगा सफाया
अनुशासनहीन पीआरडी जवानों का होगा सफाया

- शासन ने ऑपरेशन क्लीन फोर्स चलाने के निर्देश दिये

झाँसी : अपनी अनुशासनहीनता के कारण विभाग की बदनामी करा रहे पीआरडी (प्रादेशिक रक्षक दल) जवान अब शासन के रडार पर आ गये हैं। उनकी कुण्डली तैयार करायी जा रही है और उनके ख़्िाला़फ ऑपरेशन क्लीन फोर्स (स्वच्छ बल अभियान) चलाने के निर्देश दे दिये गये हैं।

पीआरडी जवानों के किसी भी तरह के धरना, प्रदर्शन या आन्दोलन में भाग लेने पर प्रतिबन्ध है। इसके बावजूद पिछले माह पीआरडी वेलफेयर असोसिएशन के बैनर तले कलेक्टरेट परिसर में प्रदर्शन किया गया था। इसी तरह की शिकायतें अन्य जनपदों से भी आयी थीं, जिसे शासन ने गम्भीरता से लेते हुये अनुशासनहीनता माना था और ऐसे जवानों को चिह्नित कर 30 जून तक रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये गये थे। कई जनपदों ने इस मामले में शिथिलता बरती, जिस पर युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल महानिदेशक डिम्पल वर्मा ने नारा़जगी जतायी है। उन्होंने ़िजला पीआरडी अधिकारियों को पत्र भेजकर अनुशासनहीन, उच्छृंखल, विभागीय आदेशों का उल्लंघन एवं ट्रेफिक ड्यूटि के दौरान वसूली करने वाले जवानों के खिलाफ 10 दिवसीय क्लीन ऑपरेशन फोर्स चलाने का निर्देश दिया है। ़िजला पीआरडी अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि दागी पीआरडी जवानों को चिह्नित कर लिया गया है। उनकी सूची तैयार कर उप निदेशक युवा कल्याण के माध्यम से महानिदेशालय को भेजी जा रही है। आदेश मिलते ही चिह्नित जवानों को सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी।

युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर की तिथि बदली

युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल के तत्वावधान में 5 से 7 जुलाई तक प्रस्तावित राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर की तिथि में बदलाव कर दिया गया है। अब यह शिविर 12 से 14 जुलाई तक लखनऊ में आयोजित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उप निदेशक युवा कल्याण मेघना सोनकर ने सभी ़िजला युवा कल्याण अधिकारियों को पत्र जारी कर नई तिथि के अनुसार ही प्रतिभागियों को भेजने के निर्देश दिये हैं।

फाइल : मुकेश त्रिपाठी

chat bot
आपका साथी