कोरोना काल में घर से बाहर न निकलें गर्भवती महिलायें : पंथ

फोटो- 10 ललितपुर : गर्भवती/धात्री महिला की गोद भराई करते राज्यमन्त्री। :: राच्यमन्त्री ने ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 06:12 AM (IST)
कोरोना काल में घर से बाहर न निकलें गर्भवती महिलायें : पंथ
कोरोना काल में घर से बाहर न निकलें गर्भवती महिलायें : पंथ

फोटो- 10

ललितपुर : गर्भवती/धात्री महिला की गोद भराई करते राज्यमन्त्री।

::

राच्यमन्त्री ने गर्भवती/धात्री महिलाओं और बच्चों को बाँटा अनुपूरक पोषाहार

ललितपुर ब्यूरो :

श्रम एवं सेवायोजन राच्यमंत्री मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी की अध्यक्षता में विकासखण्ड बिरधा की ग्राम पंचायत डोंगराकलाँ में रोस्टर के अनुसार 20 जुलाई को गर्भवती/धात्री महिलाओं एवं 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों को फि़िजकल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये अनुपूरक पोषाहार का वितरण किया गया। इस दौरान राज्य मंत्री ने गर्भवती/धात्री महिलाओं के अलावा बच्चों को अन्नूपूरक पोषाहार का वितरण करते हुये कहा कि सरकार गरीब व जरूरतमंदों के लिये समर्पित भाव से कार्य कर रही है।

उन्होंने अनुपूरक पोषाहार वितरण के साथ ही पोषाहार उपभोग के तरीकों के बारे में उपस्थित लाभार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने आँगनबाड़ी केन्द्र डोंगराकला पर पंजीकृत तीन गर्भवती महिलाओं पूनम पत्‍‌नी अलोक कुशवाहा, नाजरीन पत्‍‌नी इरसाद एवं वन्दना पत्‍‌नी सौरभ की गोदभराई की। वहीं 6 माह पूर्ण कर चुके एक बच्चे अंश पुत्र केसर कुशवाहा का अन्नप्राशन कराया। उन्होंने अनुपूरक पोषाहार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों एवं ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु नियमों का पालन करने का आग्रह किया। गर्भवती महिलाओं को कोरोना वायरस से बचाव हेतु विशेष सलाह दी गई कि वह घर से बाहर न निकलें, खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें एवं समय-समय पर एएनएम से स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें। इस दौरान ग्राम प्रधान डोंगराकला, जिला कार्यक्रम अधिकारी पुष्पा वर्मा बाल विकास परियोजना अधिकारी बिरधा, ललितपुर एवं अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी