सौतेली माँ के साथ मिलकर पिता ने बेटे का गला रेता

ललितपुर ब्यूरो: नईबस्ती अन्तर्गत मोहल्ला आजादपुरा में बीती रात सौतेली माँ के साथ मिलकर पिता ने घर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Sep 2018 12:38 AM (IST) Updated:Sat, 29 Sep 2018 12:38 AM (IST)
सौतेली माँ के साथ मिलकर पिता ने बेटे का गला रेता
सौतेली माँ के साथ मिलकर पिता ने बेटे का गला रेता

ललितपुर ब्यूरो:

नईबस्ती अन्तर्गत मोहल्ला आजादपुरा में बीती रात सौतेली माँ के साथ मिलकर पिता ने घर में सोते समय बेटे का धारदार हथियार से गला रेत दिया, जिससे युवक गम्भीर घायल हो गया, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर कोतवाली पुलिस ने घायल युवक की बहन की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ केस पंजीकृत कर लिया है।

मोहल्ला आजादपुरा निवासी दीपेन्द्र (29) पुत्र रामलाल जिला महिला चिकित्सालय में संविदा पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्य करता है और अपनी पत्‍‌नी एवं बच्ची के साथ किराये के मकान में रहता है। जबकि पिता रामलाल क्षेत्राधिकारी नाराहट के यहा फॉलोअर के पद पर कार्य करता है। दीपेन्द्र की बहन क्राति के अनुसार माँ की मौत के बाद उसके पिता ने गीता रैकवार के साथ दूसरा विवाह कर लिया था। सौतेली माँ गीता रैकवार की पूर्व से ही 2 पुत्रिया है। आरोप है कि सौतेली माँ के बहकावे में आकर पिता रामलाल पूर्व में 3 बार दीपेन्द्र को मारने का प्रयास कर चुका था, जिसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की गई, लेकिन फॉलोअर के पद के प्रभाव की वजह से उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई, बल्कि आपसी समझौता करा दिया गया। क्राति ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गुरूवार रात पिता रामलाल ने दीपेन्द्र को फोन करके बुलाया और उसके यहाँ रुकने की इच्छा प्रकट की। भाई दीपेन्द्र घर आकर सो गया तो देर रात पिता रामलाल ने सौतेली माँ गीता के साथ मिलकर दीपेन्द्र के गले में धारदार हथियार से प्रहार करके घायल कर दिया और उसका मोबाइल व पर्स लेकर दोनों भाग गए। पड़ौसियों ने दीपेन्द्र को जख्मी हालत में देखकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सदर कोतवाली पुलिस ने क्राति की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 324 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जाँच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी