मेला मंच पर दिखा बृज संस्कृति का संगम

तालबेहट(ललितपुर) : भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन राधा वनों में भटकती हुई, जब परेशान हो गयीं तो भग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 12:56 AM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 12:56 AM (IST)
मेला मंच पर दिखा बृज संस्कृति का संगम
मेला मंच पर दिखा बृज संस्कृति का संगम

तालबेहट(ललितपुर) : भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन राधा वनों में भटकती हुई, जब परेशान हो गयीं तो भगवान श्रीकृष्ण ने मयूर का रूप धारण कर जैसे ही 'मोर बन आयो रसिया' पर नृत्य किया तो दर्शन भगवान बाँकेबिहारी की भक्ति में सब ऐसे लीन हुये, जैसे कि उनके सामने साक्षात भगवान श्रीकृष्ण जा पहुँचे हों। मथुरा-वृन्दावन के कलाकारों ने मेला महोत्सव मंच पर बृज की होली के खूब रूप बिखेरे। जब गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण के संग फूलों की होली खेली तो सब श्याम की भक्ति में खो गये। विभिन्न लोकनृत्यों में आरती, बृज वन्दना, घूंघटा, मयूर नृत्य, दीपक नृत्य, चरकुला, डाँडिया रास एवं राजस्थानी नृत्य आपाचकरी ने जहाँ बाल गोपाल श्रीकृष्ण की लीलाओं से दर्शकों रूबरू कराया, तो मेला मंच पर बृज संस्कृति का संगम दिखाई दिया।

15 दिवसीय तालबेहट मेला महोत्सव में आयोजित रात्रिकालीन सास्कृतिक कार्यक्रमों में शनिवार की रात रग बिरगी रोशनी के बीच '1 शाम बृज के नाम' कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्यमन्त्री मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी, ललितपुर के सदर विधायक एडवोकेट रामरतन कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि सासद प्रतिनिधि प्रदीप चौबे, ललितपुर की नगर पालिका अध्यक्ष रजनी-घनश्याम साहू, राष्ट्रीय प्रशिक्षण महाअभियान के प्रदेश सह-संयोजक धर्मेन्द्र गोस्वामी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. आशीष राजेन्द्र अग्निहोत्री, जिला सहकारी बैंक के चैयरमैन हरीराम निरजन, भाजपा के जिला विस्तारक आशीष पटेल, ग्रापए के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रकाश कौंतेय, कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट रमेश कुमार सिंह लोधी व नगर पंचायत अध्यक्ष मुक्ता सोनी ने किया। तदोपरात बृजभूमि से पधारे कन्हैया के लालों ने कुन्ज बिहारी की आरती प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। कलाकारों ने बृजवन्दना 'चारों धामों में निराला बृजधाम दर्शन कर लो जी', 'घुंघटा उठाई दे राधे', मयूर नृत्य ' बरसाने में मोर रूप बन आयो रसिया' दीपक नृत्य, डाडिया, जमुना किनारी, चरकुला व गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण के संग फूलों की होली खेली। भीड़ को नियंत्रण में करने के लिये पुलिस को हल्का फुल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। कार्यक्रम में तालबेहट क्षेत्राधिकारी विनोद सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री सुशील अग्निहोत्री गुड्डू, जगदीश सिंह लोधी, तालबेहट बार संघ के अध्यक्ष हरीराम राजपूत, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार टौंटे, वरिष्ठ भाजपा नेता हरिश्चन्द्र रावत, जिपं सदस्य वंशीधर बाबूजी, डॉ. दीपक चौबे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष किरन सैन, बब्बू राजा बुन्देला, देवेन्द्र गुरू, अजय पटैरिया, पवा ग्राम प्रधान ज्योति विजय मिश्रा, नपा पार्षद अनुराग जैन शैलू, महेन्द्र श्रीवास्तव, विनोद अगरिया, सुरेन्द्रमोहन चौबे, ऋषि चौबे ललितपुर, विजय सोनी बब्लू, प्रदीप अगरिया, हरिराम निरजन, अरविन्द सिंघई, धर्मेश द्विवेदी, किंजल हुण्डैत, राजू चौबे, मुकेश बबेले के अलावा नगर पंचायत के पार्षद सीमा जैन, पार्षद ममता सोनी, पार्षद अनीषा बेगम, पार्षद कुसुम बाल्मीकि, पार्षद मनोज पुरोहित, पार्षद रामू खटीक, पार्षद कृष्णकात पस्तोर, पार्षद अरविन्द कोरी मौजूद रहे। संचालन पार्षद प्रतिनिधि चक्रेश जैन व आभार व्यक्त पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश सोनी ने किया।

::

महोत्सव की अन्तिम रात कल

तालबेहट मेला महोत्सव के सास्कृतिक मंच पर सोमवार को रात्रिकालीन बेला के कार्यक्रमों में ऑर्केस्ट्रा के कलाकार जलवा बिखेरेगे। मंगलवार की रात महोत्सव की अन्तिम रात होगी जिसमें राई-सैरा की प्रस्तुति होगी।

chat bot
आपका साथी