लेखपालों ने की समस्याओं के जल्द निस्तारण की माँग

ललितपुर: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की बैठक जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह बुन्देला की अध्यक्षता में आयोजि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jun 2018 12:05 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jun 2018 12:05 AM (IST)
लेखपालों ने की समस्याओं के जल्द निस्तारण की माँग
लेखपालों ने की समस्याओं के जल्द निस्तारण की माँग

ललितपुर: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की बैठक जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह बुन्देला की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें लेखपालों की विभिन्न समस्याओं के जल्द निराकरण की माँग उठायी गयी। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कई दिनों से लेखपालों की विभागीय एवं निलम्बन की कार्यवाहियों को समुचित जवाब के बाद भी निस्तारित नहीं किया जा रहा है। जिससे लेखपालों को आर्थिक एवं मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेखपालों की जीपीएफ पासबुक्स अपडेट नहीं हैं। कई लेखपालों की जीपीएफ पासबुक उनकी तैनाती की तहसीलों में नहीं है। उनका अवशेष देयकों का भुगतान एवं समय से वेतन व एरियर का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। बैठक में कार्यालय सम्बद्धीकरण व्यवस्था समाप्त करने, नवनियुक्त लेखपालों की एनपीएस कटौती एवं सेवा पुस्तिका अभिलेख तथा वेतन विसंगति दूर करने आदि 9 सूत्रीय समस्याओं व उत्पीड़न रोके जाने पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर जिला उपमन्त्री बृजकिशोर गुप्ता व अनेक लेखपाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी