धसक गया नाला, निकल रहे साँप-बिच्छू

ललितपुर : शहर को साफ-स्वच्छ रखने और नागरिकों को तमाम सुविधायें उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी नगरपालिका

By Edited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 12:51 AM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 12:51 AM (IST)
धसक गया नाला, निकल रहे साँप-बिच्छू

ललितपुर : शहर को साफ-स्वच्छ रखने और नागरिकों को तमाम सुविधायें उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी नगरपालिका प्रशासन की है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लगातार अनदेखी के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुहल्ला लक्ष्मीपुरा में निकला नाला धसक गया, जिसके चलते आवागमन में लोगों को मुश्किलें हो रही है। वहीं साँप व बिच्छू भी नाले से निकल रहे हैं, जिससे मुहल्लेवासी दहशत में है।

मुहल्ला लक्ष्मीपुरा में गुरुद्वारा के पास से होकर एक बड़ा नाला निकला है। नाले के ऊपर कई सारे मकान बने हुये हैं। यह नाला आगे चलकर नदी में मिल जाता है। नियमानुसार बारिश के पहले ही नगरपालिका को नदी और नालों की पर्याप्त साफ-सफाई करवा लेना चाहिये। इतना ही नहीं, रहवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये नाली और नालों की मरम्मत भी करवाई जाना चाहिये, लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा नाली-नालों की सफाई के नाम पर महज औपचारिकतायें निभाई और क‌र्त्तव्य की इतिश्री कर ली। पालिका प्रशासन की लापरवाही का ताजा उदाहरण मुहल्ला लक्ष्मीपुरा है, जहाँ से निकला नाला लोगों के लिये परेशानी का सबब बन गया है। शुक्रवार को सुबह-सुबह उक्त नाला अचानक धसक गया। इससे नाले में बड़ा गढ्ढा हो गया और उसकी बदबू से लोगों को परेशानियाँ होने लगीं। इतना ही नहीं, नाले से साँप व बिच्छू निकलने लगे। बताया गया कि लक्ष्मीपुरा में ही गुरुद्वारे के पास कोमलचन्द्र जैन के मकान के नीचे धसके नाले से साँप निकलकर घर में घुस गया। आनन-फानन में इसकी सूचना नगरपालिका अध्यक्ष को दी गई। सूचना पर अवर अभियंता मौके पर पहुचे और मुआयना कर नाले की मरम्मत के लिये दो दिन का समय माँगा। इधर, नाला धसक जाने के कारण लोगों को जहाँ साँप-बिच्छू का भय सता रहा है।

chat bot
आपका साथी