फोटो 3 जनपद स्तरीय अधिकारियों को बनाया गया सेक्टर प्रभारी

ललितपुर ब्यूरो : निर्वाचन की तर्ज पर ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को लाभ पहुचाने की

By Edited By: Publish:Mon, 20 Apr 2015 02:19 AM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2015 02:19 AM (IST)
फोटो  3 जनपद स्तरीय अधिकारियों को बनाया गया सेक्टर प्रभारी

ललितपुर ब्यूरो :

निर्वाचन की तर्ज पर ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को लाभ पहुचाने की तैयारियाँ की जा रही है। बजट मिलते ही प्रभावित किसानों को धनराशि के चैक वितरण कर दिये जायेंगे। जनपदीय अधिकारियों को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। एसडीएम सदर पूनम निगम ने ग्रामवार बनाई गई सूचिायों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। गाँवों में प्रभावित किसानों की सूची चस्पा की जायेगी।

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने अन्नदाता किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। जबरदस्त अतिवृष्टि और ओलावृष्टि के कारण खेतों में लहलहा रही फसल तबाह हो गई। फसलों को तबाह होता देख किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे खिंच आई और उनके समक्ष संकट खड़ा हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व विभाग की टीमों ने सर्वे कर क्षति का आँकलन किया और जिला प्रशासन ने शासन से राहत राशि वितरण के लिये बजट की माँग की। शासन से मिली धनराशि को प्रभावित किसानों को वितरित करा दिया गया। इसके बाद अनेक किसान राहत से वंचित रह गये तो शासन से 355 करोड़ रुपये की धनराशि की माँग की गई। उक्त धनराशि शासन से मिले इसके पहले ही वितरण संबंधी समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि धनराशि मिलते ही किसानों को उसका वितरण कर दिया जाये। इसके लिये जनपद की तीनों तहसीलों को सेक्टरों में विभक्त कर दिया गया। जिला स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है और उन्हे चयनि गाँवों की सूची उपलब्ध करा दी गई है। इसके अलावा गाँवों में प्रभावित किसानों की सूचियों को गाँव के स्कूल में चस्पा भी किया जा रहा है। धनराशि वितरण के लिये संबंधित तहसील के एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी को लेकर उप जिलाधिकारी सदर पूनम निगम ने तहसील सभागार में लेखपाल और कानूनगो की बैठक ली। उन्होंने ग्रामवार तैयार की गई प्रभावित किसानों की सूचियों का अवलोकन भी किया। साथ ही निर्देश दिये कि प्रभावित किसानों को धनराशि वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। इस दौरान तहसीलदार बी.डी.गुप्ता, नायब तहसीलदार अवधेश निगम भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी