रात की कटौती बन्द कराने व्यापारी आन्दोलित

ललितपुर ब्यूरो : जनपद में रात्रिकालीन रोस्टर के अनुसार होने वाली घोषित कटौती व अन्य विद्युत समस्याओं

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 01:10 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 01:10 AM (IST)
रात की कटौती बन्द कराने व्यापारी आन्दोलित

ललितपुर ब्यूरो : जनपद में रात्रिकालीन रोस्टर के अनुसार होने वाली घोषित कटौती व अन्य विद्युत समस्याओं के निराकरण कराये जाने के लिये व्यापारियों ने शुक्रवार को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता व उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

विद्युत समस्याओं से त्रस्त व्यापारियों ने शुक्रवार को स्टेशन क्षेत्र में एकत्रित होकर जिला पंचायत स्थित विद्युत कार्यालय पहुँचे, जहाँ व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुये विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान झाँसी से आये विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता महेन्द्र कुमार व अधिशासी अभियन्ता रमेश चन्द्र को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद सभी व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर एसडीएम सदर पूनम निगम को भी विद्युत समस्याओं से अवगत कराते हुये ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि जनपद में विभाग द्वारा 9 घण्टे की घोषित कटौती की जा रही है। भीषण गर्मी में रात्रि 12 से 4 बजे की कटौती से आम जनता त्रस्त हो गयी है। उन्होंने रात्रिकालीन कटौती पूर्ण रूप से बन्द करने की माँग की। तथा आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर को कटौती मुक्त रखे जाने की माँग उठायी गयी। विभाग द्वारा वसूली के दौरान उपभोक्ताओं के घर ताला लगे होने पर आवासों के संयोजन काटे जा रहे है। बिजली चेकिंग के नाम उपभोक्ताओं को जबरदस्त परेशान किया जा रहा है। जबकि अधिकारियों को वसूली के दौरान सूची के अनुसार ही बकायेदारों के संयोजन काटने चाहिये। विभाग को उपभोक्ताओं के परिसर के बाहर विद्युत संयोजन संख्या अनिवार्य रूप से लिखना चाहिये, जो नहीं लिखी जा रही है जिससे मीटर रीडर व अधिकारियों को कनेक्शन की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। कनेक्शन धारकों को समय से बिल प्रेषित नहीं किये जा रहे है। प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में विद्युत दरें बढ़ाने का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा गया है जिसमें नियामक आयोग की स्वीकृति मिलने के बाद उपभोक्ताओं पर बोझ पड़ने वाला है। जिसका संगठन द्वारा विरोध जताया गया। उपभोक्ताओं को मिल रही बिजली और मीटर में आ रही रीडिग में काफी असमानता आ रही है। जिससे दोगुने व तीन गुने बिल उपभोक्ताओं को थमाये जा रहे है। इसकी निष्पक्ष ऐजेंसी से जाँच भी कराये जाने की माँग की। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण नहीं कराया गया तो उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के तत्वाधान में व्यापार समाज द्वारा जन आन्दोलन किया जायेगा। इस दौरान नरेन्द्र कड़ंकी, अनिल जैन अंचल, महेन्द्र जैन मयूर, संजय रसिया, राजीव चौधरी, अशोक अनौरा, मज्जाू सोनी, अक्षय दिवाकर,राहुल मोदी, दिलीप चौधरी, लवली शर्मा, सुनील कामरा, अजय बबेले, उदयभान सिंह यादव, बृजेन्द्र साहू, सन्दीप बुन्देला, कमलेश सर्राफ, अरविन्द, भागचन्द जैन, रज्जान, वीरेन्द्र कुमार, अशोक तिवारी, भगत सिंह राठौर समेत सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी