धूमधाम से मनाया पुलिस झण्डा दिवस

पुलिस लाइन में हुआ ध्वजारोहण ललितपुर ब्यूरो : प्रदेश के इतिहास में रविवार को पहली बार पुलिस झण्ड

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 02:13 AM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 02:13 AM (IST)
धूमधाम से मनाया पुलिस झण्डा दिवस

पुलिस लाइन में हुआ ध्वजारोहण

ललितपुर ब्यूरो :

प्रदेश के इतिहास में रविवार को पहली बार पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया। इस मौके पर पुलिस लाइन प्राँगण में पुलिस अधीक्षक किरण एस ने झण्डा रोहण कर पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़ा व अधीनस्थों को उनके कर्तव्यों का बोध कराया।

इस दौरान बताया गया कि 23 नवम्बर 1952 को उत्तर प्रदेश पुलिस संगठन को पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था, जिसे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू ने भेंट किया था। यह ध्वज पुलिस के चरित्र व गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। जिसमें देश व लोक सेवा में पुलिसकर्मियों ने अपने कौशल शौर्य एवं कर्तव्यपरायणता से अप्रतिम योगदान दिया है। ध्वजों का इतिहास नेपोलियन बोनापार्ट से जुड़ा हुआ है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश पुलिस का ध्वज भी अफसरों को पुलिस धर्म निभाने की प्रेरणा देता है। उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारत वर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे पुलिस कलर यानि पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। ध्वाजारोहण के दौरान पुलिस अधीक्षक किरण एस ने पुलिसकर्मियों को उनके कर्तव्यों का बोध कराते हुए कहा कि आज के समय में पुलिस पर कई जिम्मेदारियाँ बढ़ती जा रही हैं। जिनका निर्वाह्न करना हमारा पहला कर्तव्य है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्र, सीओ सिटि सूरत सिंह चौहान, सीओ महरौनी वंशराज सिंह यादव, सीओ तालबेहट ओमकार सिंह, सीओ नाराहट रुकमणि वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक सहीराम आर्य, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मंगलाप्रसाद तिवारी के अलावा अनेक पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी