बच्चों व शिक्षक के बयान समेत तलब की रिपोर्ट

लखीमपुर : दैनिक जागरण द्वारा मंगलवार के अंक में 'बच्चों से खेत में गन्ना बोआई कराते मिले गुरूजी! '

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 09:01 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 09:01 PM (IST)
बच्चों व शिक्षक के बयान समेत तलब की रिपोर्ट

लखीमपुर : दैनिक जागरण द्वारा मंगलवार के अंक में 'बच्चों से खेत में गन्ना बोआई कराते मिले गुरूजी! ' नामक शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद शिक्षा महकमे में खलबली मच गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. ओपी राय ने मामले को संज्ञान मे लेते हुये खंड शिक्षा अधिकारी से पूरी रिपोर्ट तलब की है। इसमें बच्चों व शिक्षक के बयान के साथ ही ग्रामीणों की बात प्रमुखता से रखने की हिदायत दी है।

वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने जांच अधिकारी पर भरोसा न करते हुये उन्हें बदलकर दूसरे अफसर से जांच कराने का मुद्दा उठाया है। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. ओपी राय ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। ग्रामीणों ने कुछ फोटोग्राफ उपलब्ध कराये हैं। बच्चों से शिक्षक के खेत में काम कराये जाने की पुष्टि होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों को जांच रिपोर्ट पर आपत्ति होगी तो किसी अन्य अधिकारी से जांच करा ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी