76 स्कूलों का बजट शासन को वापस

By Edited By: Publish:Fri, 01 Aug 2014 09:08 PM (IST) Updated:Fri, 01 Aug 2014 09:08 PM (IST)
76 स्कूलों का बजट शासन को वापस

जाका, लखीमपुर : सरकार की गांव-गांव स्कूल खोलने की मंशा पर ग्रहण लग गया है। सरकार की प्राथमिक में शामिल सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले से शासन को 289 विद्यालयों का प्रस्ताव भेजा गया था। बेसिक शिक्षा अधिकारी को 76 स्कूलों का बजट शासन को वापस भेजना पड़ा है। इससे स्पष्ट इन 76 गांवों के बच्चे शिक्षा से वंचित रहे जाएंगे।

वर्ष 2012-12 में जिले से शासन को 289 प्राथमिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने प्रस्ताव पर फाइन मुहर लगाते हुए जिले को प्रत्येक स्कूल के लिये बजट आवंटित कर दिया था। बजट आने के बाद इलाहाबाद से शिक्षा विभाग की टीमों ने भौतिक सत्यापन किया तो कई स्कूलों के खोले जाने की बात पर साया मंडराने लगा। टीम ने अपने निरीक्षण की आख्या उच्चाधिकारियों व बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी तो उसमे 76 स्कूलों को खोलने से इंकार किया। कारण था कि कहीं कुछ स्कूल विभाग के मानक को पूरा नहीं कर रहे थे तो कुछ स्कूलों के लिये जमीन उपलब्ध नहीं थी। रिपोर्ट के मुताबिक 13 स्कूल शिक्षा विभाग के मानक पर खरे नहीं उतरे। जबकि 63 स्कूलों के लिये विभाग को जमीन ही नहीं मिली। इसके अतिरिक्त 3 स्कूल समग्र गांव में सम्मलित हो गये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. ओपी राय ने बताया कि शासन को 76 स्कूलों का बजट वापस भेज दिया गया है। यह सभी स्कूल वर्ष 2012-13 के प्रस्ताव में स्वीकृत हुये थे।

chat bot
आपका साथी