फुटपाथ पर रखा सामान बन रहा जाम का कारण

जागरण संवाददाता लखीमपुर - शहर की मेन रोड अतिक्रमण से अछूती नहीं है। सदर चौराहा से लेकर हमदर्द तिराहे तक लोगों के लिए अतिक्रमण मुसीबत से कम नहीं है। इस मार्ग पर निकलने का मतलब है कि काफी देर जाम में फंस जाना। कारण यह कि सुबह होते ही दुकानदार अपनी दुकानों का सामान बाहर फुटपाथ पर सजा लेते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 06:24 AM (IST)
फुटपाथ पर रखा सामान बन रहा जाम का कारण
फुटपाथ पर रखा सामान बन रहा जाम का कारण

लखीमपुर - शहर की मेन रोड अतिक्रमण से अछूती नहीं है। सदर चौराहा से लेकर हमदर्द तिराहे तक लोगों के लिए अतिक्रमण मुसीबत से कम नहीं है। इस मार्ग पर निकलने का मतलब है कि काफी देर जाम में फंस जाना। कारण यह कि सुबह होते ही दुकानदार अपनी दुकानों का सामान बाहर फुटपाथ पर सजा लेते हैं। इसके अलावा कई दुकानदार अपनी दुकान के आगे ठेलों, खुमचों या फड़ लगवा उनसे पैसा भी वसूलते हैं। दैनिक जागरण अपने जाम के झाम अभियान के पांचवे दिन इस समस्या से जुड़ी हुई तस्वीर दिखायेगा। शहर की मेन रोड के हालत-

सीन एक.

यह शहर की मेन रोड है। शहर में कहीं भी जाने के लिए अक्सर इस सड़क से ही गुजारना पड़ता है। इस रोड के दोनों तरफ फुटपाथ पर किस तरह सामान रखा हुआ है। कम जगह होने कारण इस सड़क पर दिन में कई कई बार जाम लगता है। स्कूली बच्चे अक्सर घंटो जाम में फंसे रहते हैं।

सीन दो..

यह देखिये किस तरह स्कूली बच्चों समेत लोग जाम में फंसे हुए हैं। ऐसा नजारा दिन में कई बार देखने को मिल सकता है। इस में रोड के एक तरफ तहसील, सदर कोतवाली, रेलवे स्टेशन है तो दूसरी तरफ कलेक्ट्रेट, कचहरी और तमाम सरकारी कार्यालयों व स्कूल जाने के लिए इधर से ही गुजरना पड़ता है। अगर इस सड़क पर अतिक्रमण न हो तो लोगों को जाम से निजात मिल सकती है।

जिम्मेदार की सुनिए..

नगरपालिका से वार्ता कर जल्द ही में रोड से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। जिससे लोगों को निकलने में दिक्कत न हो। जो लोग फुटपाथ पर कब्जा किए हैं उनपर भी कार्यवाही होगी।

- डॉ अरुण सिंह, एसडीएम सदर

chat bot
आपका साथी