घास फेंकने के विवाद में मारपीट, दाढ़ी नोची

धौरहरा (लखीमपुर): शुक्रवार को कोतवाली के टापरपुरवा गांव में खेत से कटी घास को खेत मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Aug 2018 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 11 Aug 2018 11:21 PM (IST)
घास फेंकने के विवाद में मारपीट, दाढ़ी नोची
घास फेंकने के विवाद में मारपीट, दाढ़ी नोची

धौरहरा (लखीमपुर): शुक्रवार को कोतवाली के टापरपुरवा गांव में खेत से कटी घास को खेत में फेंकने के विवाद में बुजुर्ग किसान पर दबंग ने हमला कर दिया। धौरहरा कस्बे से अपने गांव जा रहे किसान सरदार जगतार ¨सह पर ग्राम लालजीपुरवा में ट्राली रोक इसी गांव के कामता ने हाथापाई कर जगतार ¨सह की दाढ़ी नोच ली। जिससे नाराज होकर समुदाय के दर्जनों लोगों ने कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है।

टापरपुरवा गांव के सरदार जगतार सिह के पड़ोस में ही लालजीपुरवा निवासी कामता का भी खेत है। आरोप है कि कामता अपने खेत की घास जगतार ¨सह के खेत में फेंक देता था। जिसको लेकर जगतार ¨सह ने मना किया तो दोनों में कहा सुनी हो गई। शुक्रवार को जगतार ¨सह सामान लेने धौरहरा कस्बा आए थे। रास्ते में लालजीपुरवा गांव पहुंचते ही कामता ने जगतार ¨सह का ट्रैक्टर रोक कर मारपीट करने लगा और दाढ़ी नोच ली। मामले में पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर इन लोगों को वापस भेजा।

chat bot
आपका साथी