कछुए की रफ्तार से काम, दावेदारी हो रही तमाम

। लखीमपुर से चली ये गाड़ी फरधान में और फिर गोला में ठहरेगी उसके बाद गोला से सीधे मैलानी जंक्शन पर ये ट्रेनें ठहरेंगी। अभी इसमें आंशिक बदलाव भी होना बाकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 10:50 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 10:50 PM (IST)
कछुए की रफ्तार से काम,  दावेदारी हो रही तमाम
कछुए की रफ्तार से काम, दावेदारी हो रही तमाम

लखीमपुर: जिस बड़ी लाइन की ट्रेन का सपना खीरी के लोग सालों से संजोए हुए थे 2014 के बाद से ये लगा कि ये जल्द ही पूरा हो जाएगा। जिले की करीब 45 लाख जनता के इस स्वप्न को पंख तो लगे, उन पर दावेदारी भी बढ़चढ़कर हुई और काम भी शुरू हुआ। साल 2014 में जाते-जाते कांग्रेस सरकार ने इसका शिलान्यास कराया और खूब शोर किया कि बड़ी लाइन उसने दिला दी। सरकार बदली तो भाजपा ने इस मुद्दे को अपना बना लिया और एक के बाद न जाने कितनी प्रेस कांफ्रेंस कर इस पर अपनी सरकार की मुहर लगा दी लेकिन अब काम की रफ्तार को देख ऐसा नहीं लगता कि इस बड़ी लाइन पर ट्रेन अभी चल पाएगी या नहीं। कारण है सरकार की सुस्ती और रेलवे के काम की रफ्तार को लेकर ढिलमुल रवैया। जिस रेलवे स्टेशन को चंद महीने में चमाचम कर दिया गया उसकी लाइन का काम क्यों पूरा नहीं हो सका? जब ट्रायल हो गया तब भी ट्रेनों के संचालन की प्रक्रिया को स्पीड क्यों नहीं दी जा पा रही? बड़ी लाइन की ट्रेन पर सवारी, अपने घर से सीधे दिल्ली जाने की बारी का इंतजार यही सब सवालों को तलाशती स्पेशल रिपोर्ट।

अभी काफी दूर है दिल्ली का सफर

लखीमपुर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली तक का सफर ट्रेन से है का सपना अभी जल्दी पूरा नहीं हो पाएगा ये हम नहीं रेलवे विभाग के काम करने की रफ्तार बता रही है। पहले लखनऊ से सीतापुर तक और अब सीतापुर से लखीमपुर तक का सारा काम ओके हो गया है। रेलवे स्टेशन भी बनकर तैयार हैं। लेकिन लखीमपुर से आगे बढ़ने पर अभी लखीमपुर से मैलानी के बीच भी तमाम जगह काम अधूरा है और उसमें कितना वक्त लगेगा ये भी बताने को तैयार नहीं है। इससे ज्यादा बुरी हालत मैलानी से पीलीभीत के बीच की है जहां काम की शुरूआत होने के साथ ही काम बंद हुआ बताया जा रहा है। इसलिए ये कहना अभी जल्दबाजी होगी कि दिल्ली तक के सफर का ट्रेन से सपना खीरी वालों का कब साकार होगा?

आधा रेलवे स्टेशन तो अभी तक पुराना ही है

रेलवे विभाग की बड़ी लाइन का ये मॉल स्टेशन भी बडे़ अजाब तरह से बन रहा है। इसमें प्लेटफार्म नंबर एक, दो, तीन को तो चमका दिया गया है लेकिन जहां से टिकट मिलेगा, जहां से आरक्षण होगा, जहां यात्री प्रतीक्षालय होगा ये सब पुरानी जर्जर इमारत में ही अभी तक चल रहा है आगे भी चलने की उम्मीद है। इस पर काम चालू नहीं हुआ रेलवे स्टेशन को चमकाने में जुटे कर्मचारियों को जब ये पूछा गया तो वह बोले ये आउटडोर का काम है इसके लिए हमारी जिम्मेदारी नहीं।

ये होगा नई बड़ी लाइन पर ट्रेनों का ठहराव

लखनऊ से चलकर मैलानी तक जाने वाली ब्राडगेज की सवारी व एक्सप्रेस गाड़ी सबसे पहले सिधैली स्टेशन पर रुकेगी उसके बाद सीधे सीतापुर में रुकेगी। इसके बाद सीतापुर से हरगांव और फिर सीधे लखीमपुर में उसका अगला स्टापेज होगा। लखीमपुर से चली ये गाड़ी फरधान में और फिर गोला में ठहरेगी उसके बाद गोला से सीधे मैलानी जंक्शन पर ये ट्रेनें ठहरेंगी। अभी इसमें आंशिक बदलाव भी होना बाकी है।

chat bot
आपका साथी