हनुमनथप्पा को निधि किडनी देने को तैयार

बिजुआ-खीरी : अदम्य साहस के बल पर जीवित बचे सैनिक लांस नायक हनुमनथप्पा की सलामती के लिए पूरा देश

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 10:53 PM (IST)
हनुमनथप्पा को निधि किडनी देने को तैयार

बिजुआ-खीरी :

अदम्य साहस के बल पर जीवित बचे सैनिक लांस नायक हनुमनथप्पा की सलामती के लिए पूरा देश दुआ कर रहा है। लखीमपुर खीरी से भी उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए हाथ बढ़े हैं। जिले के पड़रियातुला कस्बे में रहने वाली निधि पांडेय ने जवान को किडनी देने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की हैं कि वे अपनी किडनी देकर जवान फौजी को नई जिदंगी देना चाहती है।

मंगलवार देर शाम टीवी देख रही निधि ने जब सैनिक हनुमनथप्पा के हाल के बारे में जाना तो जवान के मदद की इच्छा हुई। निधि ने टीवी पर आ रहे नंबर पर फोन करके अपनी किडनी उन्हें देने की बात कही। निधि का एक तीन साल का बेटा भी है और पति दीपक पाण्डेय प्राइवेट बस यूनियन में मैनेजर हैं। निधि ने दैनिक जागरण को बताया कि वह कई बार रक्तदान कर चुकी हैं और उनके पति ने हाल ही में अपनी आंखें डोनेट की हैं। निधि कहती हैं कि देश व समाज सेवा की प्रेरणा उनको अपने पति दीपक से मिली है। वे अब अपने सैनिक भाई की मदद करना चाहती हैं। ताकि उसकी जिदंगी बच सके और वह देश के काम आए।

chat bot
आपका साथी