नौ केंद्रों पर हुई पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा

लखीमपुर : रविवार को जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई। इस प्

By Edited By: Publish:Sun, 03 May 2015 09:01 PM (IST) Updated:Sun, 03 May 2015 09:01 PM (IST)
नौ केंद्रों पर हुई   पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा

लखीमपुर : रविवार को जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई। इस प्रवेश परीक्षा के लिए 4177 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा को पूरा कराने के लिये दो जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गये थे। जोनल मजिस्ट्रेट वीर ¨सह ने बताया कि जिले के 9 परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। प्रत्येक केंद्र पर पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

जोनल मजिस्ट्रेट वीर ¨सह ने बताया कि 4177 छात्रों की प्रवेश परीक्षा कराने के लिये दो जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गये थे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक व एक केंद्र अधिकारी नियुक्त किया गया था। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आरके जायसवाल ने बताया कि उनके केंद्र पर 400 छात्रों का पंजीकरण था। इसमें 38 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे। प्रवेश परीक्षा 8 से 11 बजे तक प्रथम पाली और 2:30 बजे से 5:30 बजे तक दूसरी पाली में छात्रों की प्रवेश परीक्षाएं हुईं। उन्होंने बताया कि उनके केंद्र के अधिकारी एएच फारुकी ने निरीक्षण किया और छात्रों की समस्याओं का समाधान किया। जिले में गांधी विद्यालय, स्वामी श्याम प्रकाश, सनातम धर्म बालिका इंटर कॉलेज, पंडित दीन दयाल एवं राजकीय पॉलीटेक्निक को प्रवेश परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

chat bot
आपका साथी