लाकडाउन से सामान खरीदने को लेकर रही अफरातफरी

14 अप्रैल तक लॉकडाउन की सूचना पर बाजार में पहुंचे लोग -सब्जी राशन की दुकानों पर उमड़ी भीड़ देख सामान के बढ़ गए भाव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2020 10:40 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 10:40 PM (IST)
लाकडाउन से सामान खरीदने को लेकर रही अफरातफरी
लाकडाउन से सामान खरीदने को लेकर रही अफरातफरी

कुशीनगर: मंगलवार की रात में आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही 21 दिन के लाकडाउन की घोषणा की हर कोई जरूरी सामान के इंतजाम में लग गया। सामान खरीदने के लिए लोग घरों से निकल पड़े। देखते-देखते सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

21 दिन के लाकडाउन से बेखबर लोग दो से चार दिन की बंदी का अनुमान लगा अपने जरूरत की वस्तुओं के लिए आश्वस्त थे। पीएम के संबोधन के बाद बाजार का ग्राफ अचानक बढ़ गया। मंगलवार की शाम आलू 22 रुपये से उछाल मार 25 से 30 के भाव पर बिका तो भिडी 50 से छलांग लगा 60 से 70 रुपये तक पहुंच गया। वहीं फूल गोभी 20 से बढ़कर 25 से 30, हरा मिर्च 10 रुपये पाव से छलांग लगा 15 रुपये तक पहुंचा। ऐसे ही फलों के दाम में इजाफा हुआ। संतरा 50 से 80 रुपये, अनार 120 से 140-150 रुपये, अंगूर 60 से 100 रुपये तक बिका। खाद्यान्न की दुकानों पर भी टूथ पेस्ट, चावल, दाल, चीनी, चाय की पत्ती, अरहर दाल, चना का दाल, मसाला, गुड़ आदि की खरीद में तेजी आई। बुधवार की सुबह लोग घर से बाहर निकले तो आवाजाही सामान्य थी। इक्का-दुक्का लोग घर से बाहर निकल अपनी जरूरतें पूरी करते रहे। गैस सिलेंडर लेकर दौड़ते बाइक सवार परेशान दिखे। अभी सब कुछ सामान्य चल रहा था कि 10 बजते-बजते पुलिस गश्त तेज हो गई और सड़कों की आवाजाही बंद कर दी गई। पुलिस ने सड़कों पर गश्त कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी।

chat bot
आपका साथी