रेलवे स्टेशन परिसर में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू

अपनी मांगों को लेकर कार्रवाई न होने से नाराज पिपराघाट-पखनहां रेल सड़क पुल निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलवार से तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन परिसर में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह व धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 12:07 AM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 12:07 AM (IST)
रेलवे स्टेशन परिसर में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू
रेलवे स्टेशन परिसर में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू

कुशीनगर : अपनी मांगों को लेकर कार्रवाई न होने से नाराज पिपराघाट-पखनहां रेल सड़क पुल निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलवार से तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन परिसर में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह व धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर विश्वकर्मा के नेतृत्व शुरु आंदोलन में आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगो में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-थावे, सीवान-थावे, तमकुहीरोड-कप्तानगंज तक बिना कोई अतिरिक्त रेक बढ़ाए ट्रेनों का संचालन किए जाने, रेल राजस्व के वृद्धि के लिए जन सुविधाओं की स्थापना, पनियहवा- छितौनी- तमकहीरोड वाया मधुबनी, धनहा, खैरा टोला रेल लाइन का निर्माण, समर एक्सप्रेस छपरा- लखनऊ व लखनऊ- छपरा को प्रतिदिन संचालन कराए जाने, गाड़ी संख्या 55075 सुबह 5 बजे सीवान से चलाए जाने, 55007/ 55008 पाटलीपुत्र एक्सप्रेस मशरख होते हुए गोरखपुर तक चलाए जाने, 55109 प्रतिदिन सुबह 8 बजे सीवान से गोरखपुर, 55110 प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से कप्तागंज से सीवान तक, 75011 पूर्व की भांति साधारण रेक, 75012 पूर्व की भांति साधारण रेक, 05065/ 05066 एवं 15113 / 15114 एक्सप्रेस छपरा लखनऊ प्रतिदिन, 05115/ 05116 दिल्ली आनंद बिहार एक्सप्रेस थावे होते हुए छपरा तक, 11015/11018 कुशीनगर एक्सप्रेस को कुशीनगर सीमा को जोड़ते हुए थावे, छपरा से मुंबई तक चलाए जाने आदि की मांगे शामिल है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यहां के रेल यात्रियों को जिला मुख्यालय पडरौना तथा बच्चों को कालेज जाने व इलाज के लिए गोरखपुर आदि स्थानों पर जाने के लिए असुविधा हो रही है। आंदोलन को कामरेड लल्लन राय, परमहंस ¨सह, जावेद सिद्दीकी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष द्रव्यलाल गुप्त, शिवनाथ जायसवाल, नंदकिशोर गुप्त, मुर्तजा अली, विजय साहू, रामचंद्र गुप्त, ओमप्रकाश जायसवाल आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता भरत वर्मा ने की तथा संचालन सभासद आशीष वर्मा ने किया। इस दौरान प्रेम शंकर ¨सह सूर्यवंशी, सभासद ¨रकू गौतम, कृष्णा जायसवाल, अजय जायसवाल, राम निहोरा यादव, मनोरमा देवी, आदित्य जायसवाल, अशोक जायसवाल, श्याम बाबू वर्मा, गिरिजा शंकर विश्वकर्मा, विनोद वर्मा, समशुद्दीन अंसारी, मोहम्म हासन आदि मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मय फोर्स एसओ अर¨वद कुमार आरपीएफ के जवान मुस्तैद रहे।

chat bot
आपका साथी