चार केंद्रों पर 305 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

कुशीनगर : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित संस्कृत परीक्षा में बुधवार को जिले के चार केंद्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 11:30 PM (IST)
चार केंद्रों पर 305 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
चार केंद्रों पर 305 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

कुशीनगर : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित संस्कृत परीक्षा में बुधवार को जिले के चार केंद्रों पर दोनों पालियों में 305 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम पाली में पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष हिदी पंचम प्रश्न पत्र में पंजीकृत 516 में 336 ने परीक्षा दी। इसी क्रम में पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष विज्ञान में 145 में 94, पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष समाज शास्त्र में पंजीकृत पांच में सभी उपस्थित रहे। पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष गणित में नौ में आठ, जबकि गृह विज्ञान में 13 में 8 उपस्थित हुए। द्वितीय पाली में प्रथमा विज्ञान अष्टम प्रश्न पत्र में 10 में 8 उपस्थित हुए। इसी क्रम में प्रथमा तृतीय वर्ष ज्योतिष अष्टम प्रश्न पत्र में 37 में 29, पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष हिदी पंचम प्रश्न पत्र में 255 में 213, पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष विज्ञान पंचम प्रश्न पत्र में 80 में 71 उपस्थित हुए। समाज शास्त्र में 16 में 13, गणित ख वर्ग पंचम प्रश्न पत्र में छह में चार, पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष कंठ संगीत ख वर्ग पंचम प्रश्न पत्र में पंजीकृत एक परीक्षार्थी उपस्थित रहा। जबकि पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष गृह विज्ञान पंचम प्रश्न पत्र में पंजीकृत 10 में 9 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी