'बर्न वार्ड' में समस्याएं ज्वलंत

मरीजों के साथ तीमारदारों को भी झेलनी पड़ती है दुश्वारी मुकम्मल सफाई न होने से वार्ड से आती है दुर्गंध परेशानी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 10:54 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 06:11 AM (IST)
'बर्न वार्ड' में समस्याएं ज्वलंत
'बर्न वार्ड' में समस्याएं ज्वलंत

कुशीनगर : जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय के बर्न वार्ड में सुविधाओं की जगह समस्याएं ज्वलंत हैं। मरीज से तीमारदार तक परेशान हैं। विभाग को इसकी चिंता नहीं है।

सफाई का मुकम्मल इंतजाम नहीं है। तीमारदारों से बाहर की दवाएं मंगाई जाती हैं। वार्ड में जगह की भी कमी है। शनिवार को जागरण टीम ने जायजा लिया तो वार्ड में भर्ती शिवपुर की दिव्यांशी (4), बिहार के कटया थाने के रुदलपुर गांव की प्रिया (2), बसहिया वनवीरपुर की साबरा खातून (25), सुरेश आदि सभी समस्याओं का रोना रो रहे थे।

तीमारदारों का दर्द भी बेशुमार

शिवपुर के उमेश राय, बरवा जंगल के दीपक, पडरौना नगर के साहबगंज उत्तरी निवासी योगेंद्र, रुदलपुर की ममता देवी, बसहिया निवासी गुफरान ने कहा कि नाम मात्र की दवा ही अस्पताल से मिलती है। दु‌र्व्यवस्था ऐसी कि हमारी कौन कहे पीड़ितों तक को दुश्वारी झेलनी पड़ती है।

---

बर्न वार्ड में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। दवा भी मौजूद है और समय से नाश्ता भी दिया जाता है। अगर सफाई में कमी की शिकायत है तो इसे दिखवाया जाएगा।

डॉ. बजरंगी पांडेय, सीएमएस।

chat bot
आपका साथी