विधायक ने सुनीं एयरपोर्ट विस्तार से प्रभावितों की समस्याएं

कुशीनगर एयरपोर्ट विस्तार से बेघर हो रहे परिवारों ने पक्के आवास और समुचित मुआवजे व जम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Oct 2020 06:23 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2020 06:23 PM (IST)
विधायक ने सुनीं एयरपोर्ट विस्तार से प्रभावितों की समस्याएं
विधायक ने सुनीं एयरपोर्ट विस्तार से प्रभावितों की समस्याएं

कुशीनगर: एयरपोर्ट विस्तार से बेघर हो रहे परिवारों ने पक्के आवास और समुचित मुआवजे व जमीन के बदले जमीन की मांग रखी है। विस्तार से भलुही मदारी पट्टी गांव के 48 परिवार बेघर हो रहे हैं। शनिवार को विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने प्रभावित परिवारों से भेंट की और उनकी दिक्कतें सुनीं। उन्होंने प्रशासन व शासन से वार्ता कर पीड़ितों को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया।

दरअसल एयरपोर्ट के रन वे से चहारदीवारी तक के बीच की 190 मीटर की दूरी का मानक पूरा नहीं कर पा रहा है। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (एएआइ) की आपत्ति व मांग के बाद प्रशासन अधिग्रहण की कार्रवाई कर रहा है। बेघर होने की कगार पर खड़े परिवार के सदस्य परेशान हैं। गांव के अम्बरीष चौबे, संजय दुबे, विपुल दुबे ने विधायक के समक्ष प्रभावितों की समस्याएं रखी। लोगों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग मकानों के सीमांकन में मनमानी कर रहा है। अभी तक मौके पर आकर सर्वें कार्य शुरू नही किया गया। प्रशासन ने अभी तक बेघर परिवारों को बसाने की कोई योजना नही बनाई। मुआवजे का दर घोषित नहीं किया। सुखल गोंड, छोटेलाल ने कहा कि परियोजना से उनका कोई विरोध नहीं है, पर सरकार व प्रशासन को भी बेघर परिवार के सदस्यों का भविष्य ध्यान में रखकर फैसला लेना होगा। प्रभावितों ने सर्किल रेट से छह गुना मुआवजे की मांग की। इस दौरान सतीश मिश्रा, प्रभावित जगलाल, भुटेली, मेलहु, श्रीकांत, हीरा, शम्भू प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी