ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की जानकारी

सदर विकास खंड के गांव पिपराजटामपुर में खुली बैठक विकासपरक योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रामसूरत पांडेय ने कहा कि ग्रामीण अपनी अधिकारों को लेकर सजग रहें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:30 PM (IST)
ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की जानकारी
ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की जानकारी

कुशीनगर: सदर विकास खंड के गांव पिपराजटामपुर में खुली बैठक विकासपरक योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रामसूरत पांडेय ने कहा कि ग्रामीण अपनी अधिकारों को लेकर सजग रहें। परियोजना निदेशक संजय पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य ग्रामीणों को जागरूक करना है। पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान गायत्री देवी की अध्यक्षता में हुई खुली बैठक को संबोधित करते प्रतिनिधि संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों दिलाने का प्रयास है। इस मौके पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं से अवगत कराया। लाभार्थी शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी लें और उसका लाभ प्राप्त करें। योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिकारी व कर्मचारी से जानकारी जरूर लें। इस अवसर पर एडीओ पडरौना हरेंद्र ¨सह, ग्राम पंचायत सचिव कृष्णमुरारी लाल श्रीवास्तव, लेखपाल ¨पकी मिश्रा, ध्रुव तिवारी, राजन पांडे, अरुण तिवारी, फैयाज, गोलू ¨सह, संतलाल जायसवाल, राजेश चौहान, राजीव तिवारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी