लोस चुनाव में उम्मीदवार उतारेगा चौरसिया समाज : ऋषि

अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के तत्वावधान में रविवार को यहां चौरसिया महासम्मेलन का आयोजन हुआ, जहां सांगठनिक मजबूती के लिए एकजुटता का आह्वान किया गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:55 PM (IST)
लोस चुनाव में उम्मीदवार उतारेगा चौरसिया समाज : ऋषि
लोस चुनाव में उम्मीदवार उतारेगा चौरसिया समाज : ऋषि

कुशीनगर : अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के तत्वावधान में रविवार को यहां चौरसिया महासम्मेलन का आयोजन हुआ, जहां सांगठनिक मजबूती के लिए एकजुटता का आह्वान किया गया। महासम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ऋषि चौरसिया ने कहा कि चौरसिया समाज अपने हक व अधिकार को लेकर सजग हो गया है। अब तक राजनीतिक दलों द्वारा सिर्फ इनका इस्तेमाल किया गया। यही वजह है कि प्रदेश में आज विधानसभा तथा लोकसभा में चौरसिया समाज का एक भी प्रतिनिधि नहीं है। चौरसिया समाज के विकास को लेकर किसी भी राजनीतिक दल ने उचित कदम नहीं उठाया। कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में चौरसिया समाज प्रदेश में पांच सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा। संगठन सूबे के मुख्यमंत्री से मिलकर सरकार में भी चौरसिया समाज के प्रतिनिधित्व की मांग करेगा। कहा कि दो अक्टूबर को गोरखपुर में चौरसिया महारैली आयोजित की गई है। इसे सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित हों। एकजुटता ही हमारी पहचान होगी। महासम्मेलन को विकास उर्फ कुंज बिहारी चौरसिया, प्रदेश संरक्षक दीनानाथ चौरसिया, महामंत्री विजय कुमार चौरसिया आदि ने भी संबोधित किया। महासम्मेलन में राजेश कुमार चौरसिया को जिलाध्यक्ष, ¨वध्यवासिनी चौरसिया को उपाध्यक्ष, रामनरेश चौरसिया व विजय चौरसिया को महामंत्री, जयप्रकाश चौरसिया को संरक्षक तथा योगेश चौरसिया को नगर अध्यक्ष बनाया गया।

chat bot
आपका साथी