लहन व 410 लीटर कच्ची बरामद, 32 गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से बड़ी मात्रा में लहन व 410 लीटर अवैध शराब बरामद किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 11:06 PM (IST)
लहन व 410 लीटर कच्ची बरामद, 32 गिरफ्तार
लहन व 410 लीटर कच्ची बरामद, 32 गिरफ्तार

कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से बड़ी मात्रा में लहन व 410 लीटर अवैध शराब बरामद किया। 32 धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया। सदर कोतवाली प्रभारी मिथिलेश कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देवरिया पांडेय, हरका घूरमल स्थित ईंट-भट्ठों पर छापामारी की। तुर्कपट्टी थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने क्षेत्र स्थित आधा दर्जन ईंट-भट्ठों पर छापामारी की। कसया, तरयासुजान, खड्डा व हनुमानगंज क्षेत्र में भी पुलिस ने ईंट-भट्ठों व दलित बस्तियों में सघन छापामारी कर लहन व अवैध शराब बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभियान के तहत 410 लीटर अवैध शराब के साथ 24 ¨क्वटल लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।

--

पान की दुकान से देशी शराब बरामद, मुकदमा

खड्डा, कुशीनगर: मठिया गांव में बुधवार की सुबह पान की दुकान में शराब बेचे जाने की सूचना पर एसडीएम अर¨वद कुमार व प्रभारी निरीक्षक अनुज ¨सह ने छापामारी की। सरकारी देशी शराब बरामद किया गया। दुकान में मौजूद बुजुर्ग महिला से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। दुकानदार शराब की शीशी से भरा झोला नाली में फेंक भाग निकला।

--

नष्ट किया लहन

पनियहवा: एसओ बृजेश मिश्र की अगुआई में पुलिस टीम द्वारा रामपुर जंगल, पनियहवा, नरकहवा आदि गांवों में छापामारी कर घर-घर तलाशी लेने के बाद बरामद लहन को नष्ट कराया। यूपी-बिहार को जोड़ने वाली एनएच 28 बी पर पहुंचे और दोपहिया, चार-पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली।

--

तोड़ी गईं भट्ठियां

सुकरौली बाजार, कुशीनगर: अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के सुबुधिया खुर्द में बुधवार की शाम पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम अभियान चला कार्रवाई की। दर्जनों भट्ठियां तोड़ने के साथ ही लगभग 250 ¨क्वटल लहन नष्ट किया गया। इस दौरान एसडीएम दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया ओमपाल ¨सह, थानाध्यक्ष अहिरौली राजेश कुमार मौर्या, हाटा कोतवाली प्रभारी कमलेश ¨सह मौजूद रहे।

--

बनकटा में भी छापेमारी

बनकटा, कुशीनगर: पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया ओमपाल ¨सह के नेतृत्व में अहिरौली बाजार थाने की पुलिस ने बुधवार को कच्ची शराब के विरुद्ध छापामारी की। छापामारी के दौरान 10 कारोबारी पकड़े गए। मौके से 180 लीटर शराब बरामद किया। सोनिया नहर के पास, खबराभार व पचार में भी पुलिस ने छापामारी की।

chat bot
आपका साथी