ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शुरू की जांच, तलब की पत्रावलियां

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा ने गुरुवार को नगर पंचायत खड्डा कार्यालय पहुंचकर जांच की और पत्रावलियों को तलब किया। सभासदों ने नगर पंचायत में विकास कार्यों व सामान की खरीद में वित्तीय अनियमितता की शिकायत की थी। इस पर उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को जांच सौंपते हुए रिपोर्ट मांगी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 05:13 AM (IST)
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शुरू की जांच, तलब की पत्रावलियां
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शुरू की जांच, तलब की पत्रावलियां

कुशीनगर: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा ने गुरुवार को नगर पंचायत खड्डा कार्यालय पहुंचकर जांच की और पत्रावलियों को तलब किया। सभासदों ने नगर पंचायत में विकास कार्यों व सामान की खरीद में वित्तीय अनियमितता की शिकायत की थी। इस पर उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को जांच सौंपते हुए रिपोर्ट मांगी है।

नगर पंचायत खड्डा के निर्वाचित एवं मनोनीत सभासदों ने डीएम को सौंपे शिकायती पत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष के लगातार अनुपस्थित रहने, अपने ही पंप से डीजल की खरीदारी करने, वाटर एटीएम को अवैध तरीके से संचालित करने, मास्क व सैनिटाइजर खरीद में अनियमितता करने, सरकारी भूमि पर कब्जा कर उसे बेंचने आदि का आरोप लगाया था। नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचने के बाद एसडीएम अरविद कुमार की मौजूदगी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शिकायतों से जुड़ी पत्रावलियां तलब की। भूमि व डीजल खरीद की पत्रावली एसडीएम को सौंप जांच रिपोर्ट मांगी। शेष शिकायतों की उन्होंने खुद क्रमवार जांच शुरू कर दी है। शिकायत करने वाले सभासदों ने जांच अधिकारी को साक्ष्य व जानकारी उपलब्ध कराई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि सभी शिकायतों की जांच शुरू कर दी गई है। दो बिदुओं की जांच एसडीएम से कराई जा रही है। साक्ष्य के साथ भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी