फर्जी हस्ताक्षर बना लाभ पहुंचाने के मामले में जांच शुरू

फाजिलनगर ब्लाक के गांव नदवा विशुनपुर में पूर्व प्रधान द्वारा वर्तमान प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर बना कर अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया है। श्रम नियोजन अधिकारी महेंद्र कुमार जांच कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Nov 2018 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2018 11:26 PM (IST)
फर्जी हस्ताक्षर बना लाभ पहुंचाने के मामले में जांच शुरू
फर्जी हस्ताक्षर बना लाभ पहुंचाने के मामले में जांच शुरू

कुशीनगर: फाजिलनगर ब्लाक के गांव नदवा विशुनपुर में पूर्व प्रधान द्वारा वर्तमान प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर बना कर अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया है। श्रम नियोजन अधिकारी महेंद्र कुमार जांच कर रहे हैं।

ग्रामवासी रमाशंकर गुप्ता पुत्र राजबली गुप्ता ने अपनी लड़की की शादी में अनुदान के लिए पत्रावली पूर्व प्रधान जयश्री यादव को दिया था। उनका आरोप है कि पूर्व प्रधान ने वर्तमान प्रधान प्रमिला देवी का गलत हस्ताक्षर कर मुहर लगा कर नियोजन पत्र जारी कर दिया। सत्यता तब सामने आई जब श्रम विभाग के अधिकारी जांच करने गांव में पहुंचे। वर्तमान ग्राम प्रधान ने शादी अनुदान पत्रक पर हस्ताक्षर अथवा मुहर लगाने से साफ इन्कार कर दिया, जिसे जान विभागीय अधिकारी दंग रह गए। आरोप लगाया कि मेरा फर्जी हस्ताक्षर बना कर कुछ लोगों द्वारा जालसाजी की जा रही है, जिसका मुझे पता ही नहीं है। ताजा मामला उसी कड़ी का एक उदाहरण है। श्रम नियोजन अधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। आवेदन निरस्त कर दिया गया है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी