बेसिक बाल क्रीड़ा में हाटा ओवरआल चैंपियन

जनपदीय तीन दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में हाटा तहसील 221 अंक हासिल कर ओवरआल चैंपियन का खिताब जीत लिया। कप्तानगंज तहसील दूसरे व तमकुहीराज तहसील तीसरे पायदान पर रहा। एडी बेसिक सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए हौसला आफजाई किया। विजेता टीम के चेहरे की रौनक आयोजकों को प्रोत्साहित कर रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 06:32 AM (IST)
बेसिक बाल क्रीड़ा में हाटा ओवरआल चैंपियन
बेसिक बाल क्रीड़ा में हाटा ओवरआल चैंपियन

कुशीनगर : जनपदीय तीन दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में हाटा तहसील 221 अंक हासिल कर ओवरआल चैंपियन का खिताब जीत लिया। कप्तानगंज तहसील दूसरे व तमकुहीराज तहसील तीसरे पायदान पर रहा। एडी बेसिक सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए हौसला आफजाई किया। विजेता टीम के चेहरे की रौनक आयोजकों को प्रोत्साहित कर रही थी।

बतौर मुख्य अतिथि नगर स्थित जूनियर हाईस्कूल परिसर में विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए जेडी ने कहा कि बच्चों में खेल प्रतिभा की पहचान के लिए ऐसे आयोजन काफी मायने रखते हैं। विजेता टीम के खिलाड़ियों की राह अब आसान होगी। खेलों में इनकी रूचि बढ़ेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनमोहन शर्मा ने शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में खो-खो बालिका वर्ग में तमकुही तहसील प्रथम तथा कप्तानगंज द्वितीय स्थान पर रहा। फुटबॉल में पडरौना तहसील विजेता रहा। 221 अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहा हाटा तहसील ओवरआल चैंपियन बना। दूसरे स्थान पर कप्तानगंज को 219 और तीसरे स्थान पर कसया को 187 अंक से संतोष करना पड़ा। खेल सचिव सत्य प्रकाश कुशवाहा, बीईओ व आयोजक सुरेंद्र नाथ प्रजापति, अजय तिवारी, अनूप गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, हरे कृष्ण पांडे, विनयतोश शुक्ला, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार मिश्र, जिला व्यायाम शिक्षिका रेनू बाला सिंह, सुनील कुमार दुबे, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, मनीष कुमार तिवारी, अविनाश शुक्ला, मदन प्रसाद यादव, हरीश चंद्र त्रिपाठी, संतोष चौहान, पवन कुमार, अमित कनौजिया, अमित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी