मस्जिद को दिखा ले लिया मदरसा की मान्यता, विभागीय पोर्टल पर भी दर्ज

विकास खंड मोतीचक के गांव सिकटिया के टोला रसूलपुर के आधा दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर अपने गांव में चल रहे मदरसे को फर्जी कागज के आधार पर मान्यता लेने का आरोप लगाया है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Jul 2018 11:31 PM (IST) Updated:Sun, 01 Jul 2018 11:31 PM (IST)
मस्जिद को दिखा ले लिया मदरसा की मान्यता, विभागीय पोर्टल पर भी दर्ज
मस्जिद को दिखा ले लिया मदरसा की मान्यता, विभागीय पोर्टल पर भी दर्ज

कुशीनगर : विकास खंड मोतीचक के गांव सिकटिया के टोला रसूलपुर के आधा दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर अपने गांव में चल रहे मदरसे को फर्जी कागज के आधार पर मान्यता लेने का आरोप लगाया है। उक्त गांव निवासी जमालुद्दीन, इसहार, कलामुद्दीन, इम्तयाज, जलालुद्दीन, सलाउद्दीन, मैनुद्दीन आदि ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि गांव में एक मस्जिद है। गांव के तरफ से नमाज पढ़ाने व बच्चों को तालीम चार हजार रुपये प्रति माह पर एक हाफी की तैनाती की गई है। मस्जिद में हाफी के लिए एक कमरा, शौचालय आदि की व्यवस्था है। मस्जिद की चहारदीवारी के साथ ही एक गेट भी लगा है। शिकायत कर्ताओं ने पत्र के माध्यम से कहा है कि हातिम पुत्र इसरायल ग्राम-पोस्ट पिपरा, थाना हाटा ने फर्जी कागज तैयार कर मस्जिद को ही मदरसा की मान्यता के लिए विभागीय पोर्टल पर चढ़वा लिया है, जबकि मौके पर मदरसा संचालित ही नहीं है। जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ¨सह ने कहा है कि शिकायत की जांच कराई जाएगी, यदि शिकायत सही पाई गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी