Holi 2024: होलिका दहन से पहले कुशीनगर में धू-धूकर जलने लगी झोपड़‍ियां, गांव में मची चीख-पुकार; बाल-बाल बची लोगों की जान

Fire broke out कुशीनगर जिले में हरिशंकर प्रजापति की पत्नी माधुरी अपनी रिहायशी झोपड़ी में थी कि घर में से एकाएक आग की लपट निकलने लगी। शोर मचाते बाहर निकली तब तक आग ने भयंकर रूप ले लिया और घर में रखा सिलेंडर फट गया। लोग कुछ समझ पाते तब तक आग चारों तरफ फैल गई। लोग जान बचा कर भागे।

By dhaneswar Pandey Edited By: Vivek Shukla Publish:Mon, 25 Mar 2024 02:28 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2024 02:28 PM (IST)
Holi 2024: होलिका दहन से पहले कुशीनगर में धू-धूकर जलने लगी झोपड़‍ियां, गांव में मची चीख-पुकार; बाल-बाल बची लोगों की जान
कुशीनगर जिले में रोते बिलखते परिजन। जागरण

HighLights

  • सिलेंडर फटने के बाद तेजी से फैली आग, सामान का भारी नुकसान
  • लेखपाल ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी

जागरण संवाददाता, गोड़रिया। विशुनपुरा के गोड़रिया के कुटिया टोला में अज्ञात कारणों से लगी आग में 25 रिहायशी झोपड़ियां जल कर राख हो गईं। थानाध्यक्ष विशुनपुरा रामसहाय चौहान पुलिस कर्मियों के साथ तो फायरब्रिगेड की टीम ने मिलकर आग बुझाई। इस दौरान अफरा-तफरी रही तो पीड़ितों कह चीख-पुकार व करुण क्रंदन से माहौल गमगीन भी रहा।

हरिशंकर प्रजापति की पत्नी माधुरी अपनी रिहायशी झोपड़ी में थी कि घर में से एकाएक आग की लपट निकलने लगी। शोर मचाते बाहर निकली तब तक आग ने भयंकर रूप ले लिया और घर में रखा सिलेंडर फट गया।

लोग कुछ समझ पाते तब तक आग चारों तरफ फैल गई। लोग जान बचा कर भागे। ग्रामीणों ने स्थानीय थाने पर तथा अग्निशमन दस्ते को सूचना दी। कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका।

इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में होली पर मचाया हुड़दंग तो सलाखों के पीछे छूटेगा रंग, मिली चेतावनी

आग से हरिशंकर, शर्मा, सत्तन, योगेंद्र चौधरी, बल्ली, रामाअवध, अर्जुन, अमरजीत, देवेंद्र, लल्लन, मोहन, पुजारी, जयश्री, शंकर, मनु, नंदू, राजेश, सुरेश, हरिकिशुन, ध्रुप, हरकेश, सुनील, उपेन्द्र, मुकेश, दीपक, संवरू आदि का घर व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे लेखपाल जितेंद्र सिंह आग से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजा।

इसे भी पढ़ें-इस बार होली पर बंद नहीं होगा बैंक, RBI के इस आदेश से कर्मियों का फीका हुआ त्‍योहार, जानिए वजह

chat bot
आपका साथी