गन्ना लदे ओवरलोड ट्रालों से हादसे की आशंका

ट्रकों और ट्रालों से की जा रही है। ओवरलोड की वजह से हादसे की आशंका बनी रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 12:12 AM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 12:12 AM (IST)
गन्ना लदे ओवरलोड ट्रालों से हादसे की आशंका
गन्ना लदे ओवरलोड ट्रालों से हादसे की आशंका

कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संचालित चीनी मिलों के क्रय केंद्रों से गन्ने की आपूर्ति ट्रकों और ट्रालों से की जा रही है। ओवरलोड की वजह से हादसे की आशंका बनी रहती है। सड़कों के किनारे लगाए गए विद्युत तार गन्ने में फंस कर आए दिन टूट जाते हैं जो दुर्घटना का कारण बनते हैं। इससे विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होती हैं।

गड़ौरा, रामकोला, कप्तानगंज, खड्डा, सिसवा व ढाढ़ा चीनी मिलों का क्रय केंद्र विभिन्न जगहों पर संचालित हो रहे हैं। यहां किसानों का गन्ना तौल कराकर ट्रक और ट्राला से चीनी मिल में भेजा जाता है। ट्राला ले जाने वाले वाले ट्रैक्टर परिवहन विभाग में कृषि कार्य के लिए पंजीकृत होते हैं और उपयोग व्यवसायिक कार्यों में किया जा रहा। इन ट्रैक्टरों का न तो परमिट है न ही बीमा। अधिकांश चालकों के पास तो ड्राइविग लाइसेंस भी नहीं है। ग्रामीण इलाकों की सड़कें संकरी व क्षतिग्रस्त हैं, राहगीरों को साइड लेने में दिक्कत होती है। इस स्थिति में इनके पलटने का डर बना रहता है। नेबुआ रायगंज में गन्ना लदे ट्रक में विद्युत तार उलझने से पोल टूट गया था। नौरंगिया गांव के नौका टोला में इन्हीं गाड़ियों से तार टूट गए और विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। बहोरा गांव में गन्ना लदी ट्राली अनियंत्रित होकर खेत मे चली गई, हालांकि हादसा होने से बच गया। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि अभियान चलाकर बिना कागज और ओवरलोड वाहनों के संचालन पर रोक लगाई जाएगी। वाहन मालिकों व चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी