अभाविप चलाएगी पांच जून से सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम

कुशीनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पांच से 12 जून तक सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम का आ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jun 2018 10:55 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jun 2018 10:55 PM (IST)
अभाविप चलाएगी पांच जून से सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम
अभाविप चलाएगी पांच जून से सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम

कुशीनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पांच से 12 जून तक सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें परिषद कार्यकर्ता गांवों में निवास करके ग्रामीण जीवन की जानकारी लेंगे। साथ ही गांवों की दशा और दिशा सुधारने में जो आवश्यक कदम होंगे उसे शासन के सम्मुख प्रस्तुत कर कार्रवाई की मांग करेंगे। यह बातें परिषद के कुशीनगर जिला प्रमुख डॉ. रविशंकर प्रताप राव ने कही। वह रविवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कुशीनगर के अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। राव ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को ग्रामीणों के साथ रात्रि विश्राम कर उनके जीवन की कठिनाईयों को समझना है। ग्रामीण जीवन आज भी काफी कठिन है। कार्यकर्ताओं को उनके साथ रात्रि विश्राम करने पर कठिनाईयों की अनुभूति होगी। भारतीय नारियों का भी वास्तविक स्वरूप ग्रामीण परिवेश में अंतर क्रिया से जाना जा सकता है। कार्यक्रम के जिला संयोजक रमन मौर्य ने कहा कि 100 विस्तारक जिले के अलग-अलग विकास खंड के गांवों में ग्रामीणों के साथ निवास करेंगे और उनकी समस्याओं का संकलन करेंगे। परिषद समस्याओं को शासन के समक्ष प्रस्तुत कर समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने का अनुरोध करेगी। इस अवसर पर रितेश कुमार, अभिषेक पांडेय, अतुल कुशवाहा, मनीष ¨सह गहलौत आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी