अभियान: बोलती समस्याएं, सिसकते नागरिक

नगर के रामकोला रोड व रेल लाइन के बीच में स्थित आंबेडकर नगर वार्ड की समस्याएं खुद बोल रही हैं। इस मोहल्ले के नौका में सड़कों के किनारे क्षतिग्रस्त नालियां और फैली गंदगी नागरिकों के लिए मुसीबत बन गई हैं। हाईटेंशन विद्युत तार वार्ड में स्थित एक हरे पेड़ की डालियों के बीच से गुजरा है। इस वजह से आए दिन फाल्ट होता रहता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:36 PM (IST)
अभियान: बोलती समस्याएं, सिसकते नागरिक
अभियान: बोलती समस्याएं, सिसकते नागरिक

कुशीनगर: नगर के रामकोला रोड व रेल लाइन के बीच में स्थित आंबेडकर नगर वार्ड की समस्याएं खुद बोल रही हैं। इस मोहल्ले के नौका में सड़कों के किनारे क्षतिग्रस्त नालियां और फैली गंदगी नागरिकों के लिए मुसीबत बन गई हैं। हाईटेंशन विद्युत तार वार्ड में स्थित एक हरे पेड़ की डालियों के बीच से गुजरा है। इस वजह से आए दिन फाल्ट होता रहता है। लोगों का कहना है कि समस्याओं के समाधान के लिए कई बार जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन सुधि नहीं ली जा रही। रेलवे लाइन के किनारे फैली गंदगी व खुले में सुअरों के विचरण से संक्रामक बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना रहता है।

----

क्या कहते हैं मोहल्ले के लोग

--आंबेडकर नगर की किसमती देवी व माया देवी ने कहा कि मोहल्ले की समस्या को लेकर नपा प्रशासन गंभीर नहीं है। कई बार शिकायत की गई, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। नालियां क्षतिग्रस्त हैं तो सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। बारिश के दौरान मोहल्ले की सड़कों पर घुटने तक जलभराव हो जाता है। कई जगह क्रास नालियों पर रखे गए स्लैब भी टूट गए हैं। जवाहर प्रसाद और रामप्यारे ने कहा कि पेड़ की डालियों के बीच से गुजरा विद्युत तार इस वार्ड की सबसे बड़ी समस्या है। हल्की हवा चलने के साथ ही तार आपस में उलझ जाते हैं और आए दिन फाल्ट होता रहता है। इसके बाद विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठीक कराने के लिए विभाग की गणेश परिक्रमा करनी पड़ती है।

----

नपाध्यक्ष को कराया गया है अवगत

--सभासद प्रतिनिधि सोनू यादव ने कहा कि मोहल्ले की समस्याओं से नपाध्यक्ष विनय जायसवाल को अवगत कराया गया है। हालांकि अधिकांश नालियों की मरम्मत व निर्माण कराया गया है। अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी